ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजानिए, क्यों इन छात्रों ने विवि में किया हंगामा

जानिए, क्यों इन छात्रों ने विवि में किया हंगामा

बीएचएमएस की परीक्षा (होमियोपैथी) की मांग को लेकर बुधवार को छात्रों ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में हंगामा कर दिया। इसके कारण विवि के परीक्षा विभाग में सारे काम ठप हो गये। छात्रों ने विभाग को बंद करा...

जानिए, क्यों इन छात्रों ने विवि में किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 20 Sep 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएचएमएस की परीक्षा (होमियोपैथी) की मांग को लेकर बुधवार को छात्रों ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में हंगामा कर दिया। इसके कारण विवि के परीक्षा विभाग में सारे काम ठप हो गये। छात्रों ने विभाग को बंद करा दिया। छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद छात्रों ने कुलपति कार्यालय में डॉ. अमरेन्द्र नारायण यादव का घेराव कर दिया। आश्वासन मिलने के बाद छात्र माने। तब तक परीक्षा विभाग के अधिकांश कर्मचारी लौट चुके थे। इसलिए यहां किसी तरह का काम नहीं हो सका। विभिन्न होमियोपैथी कॉलेजों के छात्र इस साल की परीक्षा की मांग करने आये थे। इन छात्रों का कहना है कि परीक्षा में लगातार देर हो रही है। परीक्षा फॉर्म भी अभी तक नहीं भरा जा सका है। जबकि अब तक परीक्षा होकर रिजल्ट भी जारी हो जाना चाहिए था। कुलपति के पास दो दर्जन से अधिक संख्या में पहुंचे छात्र परीक्षा की तिथि जारी करने की मांग पर अड़ गये। इसके बाद संबंधित कर्मचारी को बुलाकर परीक्षा से जुड़ी बातों की जानकारी ली गई। इसके बाद आश्वासन मिला कि बीएचएमएस के छात्रों का परीक्षा फॉर्म अक्टूबर में भरा जाएगा। परीक्षा नवंबर में होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें