ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरलोकगीत व लोकनृत्य में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

लोकगीत व लोकनृत्य में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

एमडीडीएम कॉलेज में हिन्दी विभाग की ओर से हिंदी सप्ताह चल रहा है। इसके तहत इंद्रधनुष प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को लोकगीत एवं लोकनृत्य में दर्जनों छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। मोनिका सिन्हा...

लोकगीत व लोकनृत्य में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 19 Sep 2017 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

एमडीडीएम कॉलेज में हिन्दी विभाग की ओर से हिंदी सप्ताह चल रहा है। इसके तहत इंद्रधनुष प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को लोकगीत एवं लोकनृत्य में दर्जनों छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। मोनिका सिन्हा ने लोकगीत सुतल छलिअई बाबा के भवनवा... गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद आकांक्षा ने सामा खेले चललिन..., निहारिका सिन्हा ने मोहि लेलखिन सजनी... व शहनाज परवीन ने जुग जुग जीअ तू ललनवा... गीत प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। श्वेता मिश्रा, दिव्या रानी, उजाला मिश्रा, अनामिका व सौम्या सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति से सबकी सराहना पायी। लोकनृत्य में नेहा ने कैसे खेले जइबू सावन में कजरिया बदरिया घिर आई ननदी..., आस्था ने केसरिया बालमा... व भावना ने नगाड़े संग ढोल बाजे... गीत पर नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी। शालिनी, शाहिस्ता, मैरी रिचा ने भी लोकनृत्य की छंटा बिखेर सबको ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. पुष्पा गुप्ता ने किया। विभागाध्यक्ष डॉ. सुनैना राय, डॉ. कुमारी छवि, डॉ. अलका जायसवाल, डॉ. चंचल चरण ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभायी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें