ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपोल टूटने के कारण सरैया और पारु प्रखंड की बिजली आपूर्ति अनिश्चितकाल के लिए हुई ठप

पोल टूटने के कारण सरैया और पारु प्रखंड की बिजली आपूर्ति अनिश्चितकाल के लिए हुई ठप

वैशाली के कम्मन छपरा बेनीपुर के पास हाइबा की चपेट में आने से बिजली की आठ पोल टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरैया (बखरा) के बखरा और पारु सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति अनिश्चित काल के लिए ठप...

पोल टूटने के कारण सरैया और पारु प्रखंड की बिजली आपूर्ति अनिश्चितकाल के लिए हुई ठप
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 28 Jun 2017 10:34 AM
ऐप पर पढ़ें

वैशाली के कम्मन छपरा बेनीपुर के पास हाइबा की चपेट में आने से बिजली की आठ पोल टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरैया (बखरा) के बखरा और पारु सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति अनिश्चित काल के लिए ठप हो चुकी है। मामले की जानकारी होते हीं उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गया है। इस भीषण गर्मी में सरैया और पारु प्रखंड की करीब चार लाख की आबादी बिजली नही मिलने से प्रभावित हुई है। जानकारी के अनुसार वैशाली ग्रिड से बखरा और पारु सब स्टेशन में 33 केवीए का लाइन गया हुआ है। मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे अज्ञात हाइबा ने 33 केवीए के पोल में धक्का मार दिया। जिसके कारण एक के बाद एक करके 33 केवीए के 8 पोल टूट गए। परिणामस्वरूप बखरा और पारु सब स्टेशन की बिजली आपूर्ती पूरी तरह ठप हो चुकी है। अधिकारियों के अनुसार जब तक टूटे हुए आठ पोल नही बदले जाएंगे तब तक दोनों सब स्टेशनों से बिजली आपूर्ति शुरू करवाने का कोई दूसरा विकल्प भी नही है। ऐसी परिस्थिति में सरैया प्रखंड के सरैया, रेवा और जैतपुर फीडर तथा पारु प्रखंड के बड़ा दाउद, गरीबा, मटहनिया और ठेंगपुर फीडर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरैया के एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि हाइबा की चपेट में आने से टूटे हुए सभी आठ पोल की जगह नया पोल लाकर उसे फिर से खड़ा करने और वायरिंग करने के बाद हीं बिजली आपूर्ति शुरू हो पायेगी। संवेदकों को काम करने के लिए बोला गया है। तेजी से काम करवाने का प्रयास जारी है। कम से कम दो दिन काम पूर्ण होने में लग सकता है। तब तक दोनों सब स्टेशनों से जुड़ी लगभग सभी सात फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से संयम बरतने और विभाग की मदद करने की अपील किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें