ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरट्रैक पर गिरा पेड़ तो ट्रेनों पर लगा ब्रेक

ट्रैक पर गिरा पेड़ तो ट्रेनों पर लगा ब्रेक

आंधी व पानी के कारण रविवार दोपहर सिहो व ढोली स्टेशन के बीच 82 नम्बर गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया। इस वजह से मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर दो घंटे तक परिचालन ठप रहा। आधा दर्जन ट्रेनें...

ट्रैक पर गिरा पेड़ तो ट्रेनों पर लगा ब्रेक
Center,MuzaffarpurSun, 28 May 2017 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

आंधी व पानी के कारण रविवार दोपहर सिहो व ढोली स्टेशन के बीच 82 नम्बर गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया। इस वजह से मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर दो घंटे तक परिचालन ठप रहा। आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं। 25 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार पेड की चपेट में आने से बच गया। सुरक्षा के तौर पर विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। दोपहर एक बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। दोपहर तीन बजे पेड़ हटाने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ। जहां-तहां फंसी रहीं ट्रेनें : परिचालन बाधित होने से नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटे तक नारायणपुर अनंत स्टेशन पर खड़ी रही। टाटा से छपरा जाने वाली ट्रेन भी एक घंटे तक ढोली स्टेशन पर खड़ी रही। डाउन मौर्य एक्सप्रेस, मिथिला व अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा। ट्रेनों को रोकने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि आंधी व पानी के कारण रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से परिचालन बाधित रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें