ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसीतामढ़ी के सुरसंड में मीना बाजार की दर्जनों दुकानें जलकर राख

सीतामढ़ी के सुरसंड में मीना बाजार की दर्जनों दुकानें जलकर राख

सीतामढ़ी जिले के सुरसंड में शुक्रवार की देर रात भीषण अगलगी में मीना बाजार की दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गयीं। इस हादसे में दुकानों के साथ-साथ उनमें रखे सभी सामान जल गए। लाखों रुपये मूल्य के सामान...

सीतामढ़ी के सुरसंड में मीना बाजार की दर्जनों दुकानें जलकर राख
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 24 Jun 2017 01:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी जिले के सुरसंड में शुक्रवार की देर रात भीषण अगलगी में मीना बाजार की दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गयीं। इस हादसे में दुकानों के साथ-साथ उनमें रखे सभी सामान जल गए। लाखों रुपये मूल्य के सामान एवं नकदी जलने का अनुमान है। इस हादसे में सब्जी के थोक व्यवसायी बिहारी साह, वशिष्ठ साह, बैजू साह के साथ-साथ सुभान राईन,जाहिर राईन, गणेश साह, तस्लीम राईन की दुकानें जल गईं। मछली व्यवसायी ब्रह्मदेव मुखिया की दुकान में रखी एक क्विंटल से अधिक मछली, छेदी राउत का आवास, हरिश्चंद्र राउत की किराना दुकान,रविन्द्र राउत की पान दुकान व जेनरल स्टोर जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही सुरसंड के सैकड़ों लोग मीना बाजार पहुंच गये। बाजार में एक भी चापाकल नहीं होने के कारण समीप के गांधी मैदान के चापाकल से पानी लाकर लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इधर घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अजीत कुमार,थानाध्यक्ष अजय कुमार,एसआई श्याम बिहारी उपाध्याय सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाजार परिसर में चापाकल नहीं होने से आग बुझाने के लिए लोगों को लगभग चार घंटे मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, लोगों की संख्या इतनी थी कि नजदीक में पानी मिलने पर आसानी से आग पर काबू पायी जा सकती थी। जब आग बुझने के कगार पर थी तब निकटवर्ती प्रखंड चोरौत से अग्निशमन दस्ता पहुंचा। आग लगने के कारण की जानकारी नहीं मिल पायी है। प्रशासनिक आकलन के बाद ही पता चल पाएगा कि आग से वस्तुतः कितनी क्षति हुयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें