ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनाले के मलबा से बजबजा रहा कांवरिया पथ

नाले के मलबा से बजबजा रहा कांवरिया पथ

कांवरिया पथ मलबा से बजबजा रहा है। नाले व कल्वर्ट का मलबा सड़क पर डाल दिए जाने के कारण गरीबस्थान रोड से लेकर आमगोला तक हालत नारकीय बनी हुई है। मंदिर के आसपास के अलावा केदारनाथ रोड, साहू पोखर, प्रभात...

नाले के मलबा से बजबजा रहा कांवरिया पथ
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 04 Jul 2017 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कांवरिया पथ मलबा से बजबजा रहा है। नाले व कल्वर्ट का मलबा सड़क पर डाल दिए जाने के कारण गरीबस्थान रोड से लेकर आमगोला तक हालत नारकीय बनी हुई है। मंदिर के आसपास के अलावा केदारनाथ रोड, साहू पोखर, प्रभात सिनेमा, शेखर सिनेमा के निकट और आमगोला रोड में इस कारण आवागमन में परेशानी आ रही है। राज्य के भू-राजस्व व भूमि सुधार मंत्री मदनमोहन झा आठ जुलाई को श्रावणी मेले का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके बावजूद अब तक पूरे कांवरिया पथ की हालत नारकीय बनी हुई है। वहीं, सफाई प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा का कहना है कि यह नाला निर्माण का मलबा है। इसका उठाव ठेकेदार को कराना है। वैसे नगर आयुक्त से आदेश मिलने के बाद इसका उठाव करा दिया जाएगा। बताया जाता है कि पिछले साल भी ठेकेदार के साथ इस तहर का मामला फंसा था। मलबा को न तो नगर निगम उठा रहा है न ही ठेकेदार। बीते एक सप्ताह से यही हाल बना हुआ है। इस बीच बारिश हो जाने से सड़क पर कीचड़ फैल गया है। इससे आवागमन में परेशानी हो रही है। जैसे-जैसे श्रावणी मेले का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शेखर सिनेमा रोड के नरेंद्र कुमार ने बताया कि अगर 24 घंटे के अंदर इसका उठाव नहीं कराया गया तो रोड जाम कर विरोध जताया जाएगा। इसके लिए नगर निगम को अल्टीमेटम भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें