ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपीडब्ल्यूडी का पम्प ठीक हुआ तो सर्किट हाउस पम्प खराब

पीडब्ल्यूडी का पम्प ठीक हुआ तो सर्किट हाउस पम्प खराब

पीडब्ल्यूडी रोड स्थित पम्प तो बुधवार को बन गया। लेकिन सर्किट हाउस का पम्प खराब हो गया। इसके कारण वार्ड संख्या आठ, नौ व दस में फिर पानी की किल्लत हो गई है। तकरीबन 15 हजार आबादी के समक्ष पीने के पानी...

पीडब्ल्यूडी का पम्प ठीक हुआ तो सर्किट हाउस पम्प खराब
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 28 Jun 2017 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

पीडब्ल्यूडी रोड स्थित पम्प तो बुधवार को बन गया। लेकिन सर्किट हाउस का पम्प खराब हो गया। इसके कारण वार्ड संख्या आठ, नौ व दस में फिर पानी की किल्लत हो गई है। तकरीबन 15 हजार आबादी के समक्ष पीने के पानी की समस्या हो गई है। इसमें 70 फीसदी लोग गरीब व स्लम के हैं। इसे लेकर संबंधित वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त रमेश प्रसाद व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया सर्किट हाउस का पम्पहाउस चालू हो जाएगा। काम शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी पम्प्हाउस खराब होने से मंगलवार को माड़ीपुर में लोगों ने हंगामा किया था। बताया जाता है कि निगम में प्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच चल रही खींचतान से कर्मियों में आक्रोश है। इसके कारण आंशिक खराबी भी दूर नहीं हो पा रही है। डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त से स्पष्टीकरण देने को कहा नगर आयुक्त के निर्देश पर सर्किट हाउस रोड के स्लम क्षेत्र में पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई। दिन भर मंगलवार को माड़ीपुर की घटना को लेकर निगम कार्यालय में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। जलकार्य विभाग में अधिकारी व कर्मचारी आपस में नोकझोंक कर रहे थे। इधर, डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने नगर आयुक्त से माड़ीपुर, सर्किट हाउस पम्प हाउस खराब होने व पानी की समस्या को लेकर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। उन्होंने बुधवार को नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि ईद के अवसर पर पानी की किल्लत क्यों हुई। इसके लिए जवाबदेह कौन है। जल्द इसका जवाब दिया जाए। डिप्टी मेयर ने साफ कर दिया है कि जनता की समस्या पर कोई समझौता नहीं होगा। इसके लिए आंदोलन से लेकर कड़ी कार्रवाई के लिए पहल होगी। इधर, डिप्टी मेयर के स्पष्टीकरण पर नगर आयुक्त ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें