ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरखादी भंडार व मस्जिद चौक उपद्रव में 495 पर केस

खादी भंडार व मस्जिद चौक उपद्रव में 495 पर केस

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार व मस्जिद चौक पर हुए बवाल को लेकर पुलिस ने सोमवार को दो एफआईआर दर्ज की। दोनों केस मिलाकर खादी भंडार, रामबाग चौरी, मस्जिद चौक व बेला रोड मुशहरी टोला के 45 नामजद व...

खादी भंडार व मस्जिद चौक उपद्रव में 495 पर केस
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 28 Aug 2017 08:33 PM
ऐप पर पढ़ें

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार व मस्जिद चौक पर हुए बवाल को लेकर पुलिस ने सोमवार को दो एफआईआर दर्ज की। दोनों केस मिलाकर खादी भंडार, रामबाग चौरी, मस्जिद चौक व बेला रोड मुशहरी टोला के 45 नामजद व 450 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। एफआईआर मिठनपुरा थानेदार विजय प्रसाद राय के बयान पर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपित उपद्रवियों की फोटोग्राफ्स व वीडियो से पहचान की है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात लोगों की पहचान में जुटी है। थानेदार के बयान के मुताबित मस्जिद चौक स्थित नाला से पानी निकासी को लेकर रविवार को खादी भंडार व मस्जिद चौक पर रामबाग चौरी, मस्जिद चौक, बेला व अन्य इलाकों के बाढ़ पीड़ित लोगों ने करीब छह घंटे तक बवाल किया। साथ ही नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन व पुलिस के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की। पुलिस के समझाने के बावजूद आरोपितों ने भीड़ को उकसाया। इससे सरकारी काम ठप रहा व विधि व्यवस्था भी बिगड़ गई। पुलिस ने खादी भंडार चौक जाम करने के मामले में 25 नामजद व 250 अज्ञात को आरोपित बनाया है। वहीं, मस्जिद चौक जाम व नाला खोलने नहीं देने के मामले में 20 नामजद व 200 अज्ञात को आरोपित बनाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें