ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरभिखनपुरा पावर सब स्टेशन को बंद करा किया हंगामा

भिखनपुरा पावर सब स्टेशन को बंद करा किया हंगामा

शहर के सिद्धार्थपुरम मोहल्ले में कई घंटे से बिजली आपूर्ति ठप होने पर गुरुवार की रात स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। भिखनपुरा स्थित पावर सब स्टेशन पर लोगों ने जमकर बवाल काटा। ऑपरेटर विश्वजीत कुमार...

भिखनपुरा पावर सब स्टेशन को बंद करा किया हंगामा
Center,MuzaffarpurFri, 26 May 2017 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के सिद्धार्थपुरम मोहल्ले में कई घंटे से बिजली आपूर्ति ठप होने पर गुरुवार की रात स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। भिखनपुरा स्थित पावर सब स्टेशन पर लोगों ने जमकर बवाल काटा। ऑपरेटर विश्वजीत कुमार को बंधक बनाकर गोबरसही स्थित एस्सेल कार्यालय लाया गया। यहां अविलंब बिजली आपूर्ति ठीक करने की मांग लोग करते रहे। इससे पूर्व पावर सब स्टेशन को बंद करा दिया गया। इस कारण बिजली बंद होने से करीब दो लाख से अधिक की आबादी प्रभावित हो गई। इधर, एस्सेल के अधिकारी गुस्साएं लोगों को समझाने में जुटे रहे। देर रात बारह बजे तक भी आक्रोशित लोग नहीं माने। वे गोबरसही स्थित एस्सेल कार्यालय पर जमे रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहल्ले में शाम से बिजली आपूर्ति चरमरा गई थी। रात आठ बजे से पूरी तरह आपूर्ति ठप हो गई। कई बार एस्सेल से शिकायत की गई। बावजूद देर रात तक आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी। रात दस बजे गुस्साएं लोगों ने भिखनपुरा पावर सब स्टेशन को जबरन बंदा करा दिया। इससे कुढ़नी, रामदयालु नगर, सादपुरा, तुर्की, रतनौली, नारायणपुर, अघोरिया बाजार समेत दो लाख की आबादी प्रभावित हो गई। लोगों का कहना था कि जबतक सिद्धार्थपुरम की बिजली चालू नहीं होती तबतक पावर सब स्टेशन चालू नहीं होगा। इससे पूर्व लोगों ने भिखनपुरा सब स्टेशन परिसर में जमकर हंगामा किया। ऑपरेटर से तू-तू मैं-मैं किया। फिर उसे कब्जे में लेकर गोबरसही निकल गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें