ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरTET एग्जाम में नकल करते पकड़े गए 9 युवक

TET एग्जाम में नकल करते पकड़े गए 9 युवक

उत्तर बिहार के जिलों में रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में बने परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो...

TET एग्जाम में नकल करते पकड़े गए 9 युवक
मुजफ्फरपुर। हिन्दुस्तान टीम Sun, 23 Jul 2017 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर बिहार के जिलों में रविवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में बने परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दो पालियों में परीक्षा हुई।

पहली पाली में कक्षा एक से पांच व दूसरी पाली में छह से आठ तक के लिए टीईटी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान सुबह से ही सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र वायरल होने की चर्चा होती रही। हालांकि अधिकारियों ने इसे अफवाह बताया।

मुजफ्फरपुर में 13 केन्द्रों पर पहली व दूसरी पाली में क्रमश: 17 सौ व सात हजार परीक्षार्थियों की परीक्षा हुई। मधुबनी के 11 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हुई।

यहां के तीन केन्द्रों से कदाचार के आरोप में नौ परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। सीतामढ़ी में 197, शिवहर में 40 व मोतिहारी में 244 परीक्षार्थी अनुपिस्थत रहे। 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें