ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरकालाबाजारी की आशंका पर 544 बैग सरकारी चावल पकड़ा

कालाबाजारी की आशंका पर 544 बैग सरकारी चावल पकड़ा

सिवाईपट्टी थाना के पैगम्बरपुर में शनिवार को ग्रामीणों ने दो पिकअप वैन पर लदे सरकारी चावल को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। ग्रामीण चावल की कालाबाजारी की आंशका जता रहे थे। करीब चार घंटे तक चले ड्रामे के...

कालाबाजारी की आशंका पर 544 बैग सरकारी चावल पकड़ा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 22 Jul 2017 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

सिवाईपट्टी थाना के पैगम्बरपुर में शनिवार को ग्रामीणों ने दो पिकअप वैन पर लदे सरकारी चावल को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। ग्रामीण चावल की कालाबाजारी की आंशका जता रहे थे। करीब चार घंटे तक चले ड्रामे के बाद दोनों गाड़ियों को छोड़ दिया गया। दोनों पिकअप पर 544 बैग में 272 क्विंटल चावल लदा था।इससे पहले पुलिस ने दोनों पिकअप को कब्जे में लेकर आपूर्ति पदाधिकारी को सूचना दी। आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि चावल पूर्वी चंपारण के तेतरिया प्रखंड के पानापुर, मेघुआ व हसनपुर के लिए जा रहा है। जांच में रूट चार्ट सही मिला है। आपूर्ति पदाधिकारी ने अपना जांच प्रतिवेदन सिवाईपट्टी पुलिस को सौंप दिया है। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर गाड़ियों को छोड़ दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें