ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजाति बंधन तोड़ शादी करने वाले 11 जोड़ों को मिली प्रोत्साहन राशि

जाति बंधन तोड़ शादी करने वाले 11 जोड़ों को मिली प्रोत्साहन राशि

जाति बंधन तोड़ शादी करने वाले 11 जोड़ों को शुक्रवार को मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत राशि दी गई। कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम धर्मेंद्र सिंह ने प्रोत्साहन राशि की एफडी दी।...

जाति बंधन तोड़ शादी करने वाले 11 जोड़ों को मिली प्रोत्साहन राशि
Center,MuzaffarpurFri, 26 May 2017 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जाति बंधन तोड़ शादी करने वाले 11 जोड़ों को शुक्रवार को मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत राशि दी गई। कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम धर्मेंद्र सिंह ने प्रोत्साहन राशि की एफडी दी। मार्च 2014 से पहले शादी करने वाले तीन जोड़ों को 25 -25 हजार, मार्च 2014 से सितम्बर 2015 तक विवाह करने वाले चार जोड़ों को 50-50 हजार की राशि मिली। सितम्बर 2015 के बाद शादी करने वाले चार जोड़ों को एक-एक लाख रुपये दिए गए। डीएम ने कहा कि राशि तीन वर्ष के बाद ही निकाली जा सकती है। जाति, बाल विवाह प्रथा जैसी कुरीतियों को रोकना सरकार की योजना का मकसद है। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण मुहैया कराने की जानकारी भी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें