ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरवैगन गायब प्रकरण रेलवे पर बदनुमा दाग

वैगन गायब प्रकरण रेलवे पर बदनुमा दाग

रेल इंजन कारखाना जमालपुर में मालगाड़ी का वैगन (पीओएच) गायब प्रकरण भारतीय रेल के इतिहास में एक बदनुमा दाग है। रेलवे उच्च स्तरीय जांच कराने की ठानी है। इसकी जांच फिलहाल रेलवे विजिलेंस और रेल...

वैगन गायब प्रकरण रेलवे पर बदनुमा दाग
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 27 Jul 2017 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

रेल इंजन कारखाना जमालपुर में मालगाड़ी का वैगन (पीओएच) गायब प्रकरण भारतीय रेल के इतिहास में एक बदनुमा दाग है। रेलवे उच्च स्तरीय जांच कराने की ठानी है। इसकी जांच फिलहाल रेलवे विजिलेंस और रेल पदाधिकारियों द्वारा करायी जा रही है, लेकिन यह मामला ज्यादा पेचिदा हो गया है। इसकी जांच अब देश के उच्च स्तरीय विभाग से करायी जाएगी। यह बातें पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक हरिंद्र कुमार राव ने गुरुवार को मॉडल स्टेशन निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से कही। उन्होंने खुलकर नहीं कहा कि आखिर विभाग से जांच होगी, लेकिन संकेत के तौर पर स्पष्ट किया कि अब वैगन गायब प्रकरण की जांच सीबीआई से होनी तय है। वैगन घोटाले के दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कारखाना में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी नहीं है, लेकिन इच्छा शक्ति मर गयी है। अगर इच्छा शक्ति फिर से उमर पड़े, तो निश्चित ही जमालपुर कारखाना भी निर्माण कारखाना की श्रेणी में खड़ा उतरेगा। जीएम ने कहा कि बरियाकोल सुरंग से दूसरी सुरंग निर्माण प्रक्रिया अब जल्द शुरु होगी। इस बार चौथी टेंडर निकल रही है। जितनी जल्द सुरंग बनेगी, उतना ही जल्द आरआरआई का काम संपन्न होगा। जमालपुर में सिग्नल और प्वांइटर मैनूअल पद्धति से संचालित है, इस कारण कई तरह की समस्याएं आती है। आरआरआई और सुरंग बनते ही यह समस्या भी दूर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि दौलतपुर वाईलेग पर एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। श्रावणी मेला के बाद टाइम टेबल बनाया जाएगा।विक्रमशिला और यशवंतपुर एलएचबी कोच से लैस हो कर चल रही है। रेल मंत्रालय से बातचीत हुई है, जल्द ही जमालपुर से गुजरने वाली अधिकाशत: एक्सप्रेस ट्रेनें एलएचबी कोच से लैस हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें