ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरव्यवसायी की हत्या से बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

व्यवसायी की हत्या से बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

कोतवाली थानाक्षेत्र के शिवाजी चौक निवासी सह पान-मसाला व्यवसाई विकास बंसल की हत्या के विरोध में गुरुवार को बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। पूरबसराय में छिटपुट दुकानों को छोड़कर ज्यादातर दुकानें...

व्यवसायी की हत्या से बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 31 Aug 2017 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली थानाक्षेत्र के शिवाजी चौक निवासी सह पान-मसाला व्यवसाई विकास बंसल की हत्या के विरोध में गुरुवार को बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। पूरबसराय में छिटपुट दुकानों को छोड़कर ज्यादातर दुकानें खुली रहीं लेकिन, बेकपुर स्थित मुख्य बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं। दोपहर बाद कुछ-कुछ दुकानें ही खुलीं। हालांकि सब्जी, फल व फुटकर विक्रेताओं की भी ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। वहीं सामानों की खरीदारी करने बाजार आए लोगों को बाजार बंद रहने से ज्यादा दिक्कतें हुई। नौवागढ़ी से कपड़े की खरीदारी करने आए दिनेश कुमार ने कहा कि बाजार पहुंचने के बाद पता चला कि व्यवसाई की हत्या के विरोध में बाजार बंद है। हेमजापुर के अशोक प्रसाद ने कहा कि उन्हें घरेलू सामानों की खरीदारी करनी थी लेकिन, बेकापुर आने के बाद बाजार बंद होने की जानकारी मिली। इससे बगैर खरीदारी किए वापस लौटना पड़। बांक की आभा प्रसाद ने कहा कि उन्हें कुछ जरूरी सामान खरीदना था लेकिन, बाजार बंद रहने के कारण वापस लौटना पड़ा। बोले चैंबर अध्यक्ष : चैंबर अध्यक्ष अशोक सितारिया ने कहा कि इन दिनों व्यवसाई व आम जनता असुरक्षित हो गये हैं। ऐसे महौल में खासकर व्यवसाई दशहत में हैं। अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। पुलिस का खौफ अपराधियों पर कहीं नहीं दिख रहा है। व्यवसाइयों की दिनदहाड़े हत्या हो रही है। वहीं सचिव संतोष बंसल ने कहा कि दिनदहाड़े हुई घटना से व्यवसाइयों में भय है। ऐसे माहौल में व्यवसाईयों का काम करना मुश्किल हो गया है। पुलिस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे। मुंगेर रेडीमेड होजियरी संघ के अध्यक्ष मनोज जैन ने कहा अपराध का ग्राफ बढ़ा है। दिनदहाड़े दुकान पर बैठे व्यवसायी की हत्या से व्यवसाय करना मुश्किल हो गया है। विधि व्यवस्था की लचर स्थिति से व्यवसायी वर्ग दहशत में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें