ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरनवरात्र को ले निकाली गई कलश शोभायात्रा

नवरात्र को ले निकाली गई कलश शोभायात्रा

शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना को लेकर मुंगेर एवं असरगंज में कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में युवतियों एवं महिलाओं ने भाग लिया। मुंगेर स्थित कासिम बाजार दुर्गा मंदिर...

नवरात्र को ले निकाली गई कलश शोभायात्रा
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरThu, 21 Sep 2017 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना को लेकर मुंगेर एवं असरगंज में कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में युवतियों एवं महिलाओं ने भाग लिया। मुंगेर स्थित कासिम बाजार दुर्गा मंदिर से दुर्गा मां की जयकारे साथ कलश यात्रा निकाली गई। गढ़ीरामपुर, चड़ौन, महादेवपुर, बोचाही, मनियारचक, नौवागढ़ी से कलश यात्रा निकाली। असरगंज से ए.सं. के अनुसार सुरजूराम ठाकुरबाड़ी में देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ शुरू हुआ। इससे पूर्व कुमारी कन्याओं एवं माताओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा दुर्गा स्थान जलालाबाद होते हुए बस स्टैंड, सरस्वती दुर्गा स्थान आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। इसके बाद कथावाचक डा. मंगलनाथ पाठक ने प्रवचन किया। बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार विशनपुर गांव में भी श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना के लिए शोभायात्रा निकाली। जमालपुर ए.प्र. के अनुसार नयागांव दुर्गास्थान पूजा समिति द्वारा कलश स्थापना को लेकर जुलूस निकाला गया, तथा मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना की गई। जुलूस का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश प्रसाद और सचिव डॉ. राजेंद्र शर्मा सामूहिक रूप से किया। भक्तों ने कलश लेकर मुंगरौड़ा, सिकंदरपुर, बजरंगबली रोड, रेलवे सिनेमा रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, बद्दीपाड़ा रोड, डीडी तुलसी रोड, सत्संग मंदिर रोड सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण कर पुन: नयागांव दुर्गा स्थान परिसर में संपन्न हुई। मौके पर राजन चौरसिया, नरेश प्रसाद, नवल यादव, गोपाल , पवन नायक, भरत राम, वशिष्ठ, अंजन, आशीष, चंदन, सुभाष, फंटूस, मंटू, मुकेश, संतोष मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें