ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरमुबारकचक ने खरहट को 6-1 से हराया

मुबारकचक ने खरहट को 6-1 से हराया

जेएसए मैदान पर एमआरसी क्लब जमालपुर की ओर से रविवार से शुरु हुए दस दिवसीय 14वां यदुपतिनाथ गणेश मंडल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन मुबारक चक मुंगेर और खरहट बेगूसराय के बीच मुकाबला हुआ। मुबारक...

मुबारकचक ने खरहट को  6-1 से हराया
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 20 Aug 2017 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

जेएसए मैदान पर एमआरसी क्लब जमालपुर की ओर से रविवार से शुरु हुए दस दिवसीय 14वां यदुपतिनाथ गणेश मंडल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन मुबारक चक मुंगेर और खरहट बेगूसराय के बीच मुकाबला हुआ। मुबारक चक मुंगेर ने खरहट बेगूसराय को 6-1 से पराजित किया। विजयी टीम मुबारक चक के जर्सी नंबर 15 आफताब आलम ने खेल के 19वें मिनट पर पहला गोल दागा। इसके बाद जर्सी नंबर 8 हसनैन ने 25वें मिनट पर दूसरा गोल और 44वें मिनट पर तीसरा गोल किया। जर्सी नंबर 10 दिलशेर ने 50वें मिनट पर चौथा गोल, जर्सी नंबर 8 ने पुन: 51वें मिनट पर पांचवां गोल तथा जर्सी नंबर 10 ने भी पुन: 63वें मिनट पर छठा गोल किया। जबकि खरहट की ओर से जर्सी नंबर 10 अंकित कुमार ने खेल के 56वें मिनट पर मात्र गोल कर पाया। मैच के रेफरी नेशनल रेफरी संजय कुमार, सुदीप कुमार गुप्ता, मृत्युंजय सिंह व शिवब्रत गौतम थे। सोमवार को एलेवन स्टार जमालपुर और यूनाईटेड क्लब रामपुर के बीच मैच खेला जाएगा। इससे पहले उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक अरविंद कुमार पाण्डेय, डिप्टी वैगन राजीव कुमार, अध्यक्ष अरुण कुमार अरुण, संगठन सचिव मो. जैनुल आबदीन, कोषाध्यक्ष शिवलाल रजक, बीपी ढकाल, उमेश प्रसाद सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, अशोक कुमार सिंह चौहान, छोटेलाल, अजय, मनोज, कृष्णानंद, अरुण सिंह, पवन कुमार सिंह, एसडी शर्मा, मो. सलाम, प्रह्लाद कुमार ने गुब्बारा उड़ाकर किया। इससे पूर्व सीडब्लूएम ने स्व. यदुपतिनाथ और गणेश मंडल के तैल्य चित्रों पर पुष्प अर्पित किया तथा खिलाड़ियों व अतिथियों के साथ दो मिनट का मौन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि खेल से न सिर्फ एक खिलाड़ी बल्कि पूरे समाज को जुड़ता है। खेल भावना का सभी खिलाड़ी मैदान पर परिचय दें। इधर, खेल देखने के लिए मैदान के चारों ओर लोगों की भीड़ लगी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें