ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरचोरी की बरामद गाड़ियों में से एक की हुई पहचान

चोरी की बरामद गाड़ियों में से एक की हुई पहचान

चोरी की बरामद आठ वाहनों में से एक बोलेरो की पहचान पुलिस ने कर ली है। यह बोलेरो गाड़ी ग्रामीण कार्य विभाग बांका के कार्यपालक अभियंता की है। गाड़ी 2015 में पटना से चोरी की गई थी। एसपी आशीष भारती ने...

चोरी की बरामद गाड़ियों में से एक की हुई पहचान
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 24 Jun 2017 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

चोरी की बरामद आठ वाहनों में से एक बोलेरो की पहचान पुलिस ने कर ली है। यह बोलेरो गाड़ी ग्रामीण कार्य विभाग बांका के कार्यपालक अभियंता की है। गाड़ी 2015 में पटना से चोरी की गई थी। एसपी आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि कार्यपालक अभिंयता के पटना स्थित आवास से गाड़ी चोरी हुई थी। उन्होंने गर्दनीबाग थाना में गाड़ी चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। गौरतलब है कि 18 जून को हेमजापुर पुलिस ने सुन्दरपुर एवं माणिकपुर में छापेमारी कर चोरी की आठ गाड़ियों को बरामद किया था। बरामद आठ गाड़ियों में तीन बोलेरो एवं पांच विक्टा था। इस सिलसिले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसमें राकेश कुमार, संतोष एवं रोशन कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि मुख्य सरगना गौतम कुमार सहित अन्य फरार है। यह सरगना बिहार एवं दूसरे राज्यों से चोरी कर लाता था और यहां अपने साथियों के सहयोग से बिक्री करता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें