ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरकाउंटिंग के लिए सुरक्षा रही कड़ी

काउंटिंग के लिए सुरक्षा रही कड़ी

नगर निकाय चुनाव के बाद मंगलवार को हुई मतगणना को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी। आरडी एंड डीजे कॉलेज रोड में मां अंबे चौक से लेकर पांच नंबर गुमटी और तीन बटिया चौक के पास करीब आधा दर्जन जगहों पर...

काउंटिंग के लिए सुरक्षा रही कड़ी
Center,BhagalpurTue, 23 May 2017 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निकाय चुनाव के बाद मंगलवार को हुई मतगणना को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी। आरडी एंड डीजे कॉलेज रोड में मां अंबे चौक से लेकर पांच नंबर गुमटी और तीन बटिया चौक के पास करीब आधा दर्जन जगहों पर बेरिके डिंग की गयी थी। वहीं आरडी एंड डीजे कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र तक वाहनों को लेक र जाना सख्त मना था। हालांकि काफी संख्या में प्रत्याशियों के कार्यकर्ता बाइक और साइकिल से मतगणना केंद्रों पर पहुंचे लेकिन, उन्हें पुलिस लाइन के बाहर ही अपने वाहनों को लगाना पड़ा। अंबे चौक पर बनाए गए बेरिके डिंग पर मजिस्टे्रट के साथ ही पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वहीं पुलिस लाइन स्थित काली मंदिर के पास बनायी गयी बेरिके ड़िग पर मजिस्टे्रट के साथ ही पुलिस बल के जवान तैनात रहे। पुलिस लाइन गेट के पास भी बांस से बेरिके डिंग रही। इसके बाद पांच नंबर गुमटी के पास और तीन बटिया चौक पर बेरिके डिंग कर वाहनों की उस रोड में आवाजाही बंद रही। एसपी आशीष भारती खुद इस मार्ग में घूम-घूमकर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। कार्यकर्ताओं की लगी रही भीड़ मतगणना के दौरान आरडी एंड डीजे कॉलेज रोड में सुबह 8 बजे से ही लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। सुबह 9 बजे तक ही रोड में प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही। जीत-हार की सूचना पर प्रत्याशियों ने जमकर नारे भी लगाए। धूप का नहीं दिखा असर मंगलवार को हुई मतगणना के दौरान चिलचिलाती धूप का भी कोई असर नहीं दिखा। 41 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं का जोश बरकरार रहा। अंबे चौक से तीन बटिया चौक तक हर गली और हर घर की छत पर कार्यकर्ता छांव का सहारा लेते दिखे। धूप में प्यास से कार्यकर्ताओं ने बोतलबंद पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें