ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरईद में होगी 12 सौ जवानों की तैनाती

ईद में होगी 12 सौ जवानों की तैनाती

ईद को लेकर जिले भर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएमपी, होमगार्ड एवं जिला पुलिस के 12 सौ जवानों को जिले भर में तैनात किये जाएंगे। एसपी आशीष भारती...

ईद में होगी 12 सौ जवानों की तैनाती
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 24 Jun 2017 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

ईद को लेकर जिले भर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएमपी, होमगार्ड एवं जिला पुलिस के 12 सौ जवानों को जिले भर में तैनात किये जाएंगे। एसपी आशीष भारती ने बताया कि रविवार से ही जिले भर में चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ईद को लेकर बाजार की बढ़ी रौनक: ईद के त्योहार का इंतजार मुसलिम धर्मावलंबियों को बेसब्री से रहता है। इसको लेकर देर रात तक दुकानें खुल रही हैं और महिला-पुरुष जमकर खरीदारी कर रहे हैं। नियमत: ईद में कपड़े की खरीदारी की ज्यादा मान्यता है। इसमें गरीब हो या अमीर सभी अपने परिवार के लिए कपड़े खरीदते हैं। ज्यादातर महिलाओं की भीड़ कपड़े व श्रृंगार की दुकानों में देखी जा रही है। लोग अपने मनमुताबिक कपड़े की खरीदारी कर रहे हैं। खासकर युवतियां बाजी राव मस्तानी व प्लाजो सूट की ओर ज्यादा रुचि ले रही हैं। ईद में सेवई का है महत्व : यूं तो ईद के त्योहार में मुसलिम धर्मावलंबी दूध व सेवइयां का विशेष महत्व देते हैं। इसलिए बाजार में कोलकाता, कानपुर, पटना सहित अन्य राज्यों के सेवइयां बेची जा रही है। साथ ही बकरखानी व सिरमॉल ब्रेड का डिमांड जोरों पर है। ईद में मटन, चिकन व पुलाव का भी विशेष महत्व रहा है। ईदगाह में तैयारी जोरों पर : ईद की तैयारी को लेकर शहर के विभिन्न ईदगाह एवं मसजिदों में तैयारी जोरों पर चल रही है। मसजिदों व ईदगाह को रंगरोगण कर आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया है। सफाई व्यवस्था चरमराई : हवेली खड़गपुर ए. स. के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के कई वार्ड ऐसे है जहां साफ-सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है। ईद को लेकर जगह-जगह साफ-सफाई की बात की जा रही है लेकिन कई अल्पसंख्यक मोहल्ले हैं जहां अबतक कूड़े व कचरों के ढ़ेर सड़क के किनारे पसरे पड़े है। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो़ इनामुल हक ने इस बाबत कहा कि पंचवर्षीय योजना के तहत लगभग दो करोड़ नगर पंचायत को आवंटित होते हैं। सफाई के लिये एनजीओ कार्यरत है बावजूद इसके जनसहयोग से शाही मस्जिद के सामने साफ-सफाई कराया जाना हास्यास्पद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें