ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरशांति व सौहार्द के माहौल में मनाएं ईद का त्योहार

शांति व सौहार्द के माहौल में मनाएं ईद का त्योहार

आदर्श थाना जमालपुर परिसर में रविवार को ईद त्योहार में विधि-व्यवस्था को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने कहा कि ईद खुशी का दिन माना जाता...

शांति व सौहार्द के माहौल में मनाएं ईद का त्योहार
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 18 Jun 2017 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

आदर्श थाना जमालपुर परिसर में रविवार को ईद त्योहार में विधि-व्यवस्था को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने कहा कि ईद खुशी का दिन माना जाता है। इस दिन सर्वधर्म समभाव की मशाल प्रज्ज्वलित होती है। ईद में शांति व सौहार्द का वातावरण बनाये रखने की शहरवासियों से अपील की है। उन्होंने कहा कि शहर में दो ईद की नमाज होती है, इसलिए ईदगाह रोड और वलीपुर रोड में विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए स्पेशल फोर्स का गठन किया गया है। वहीं शहर की समुचित साफ सफाई के लिए नगर परिषद जमालपुर प्रशासन से बातचीत हुई है। उम्मीद है कि नप प्रशासन इसकी व्यवस्था करेगी। सुरक्षा बल तैनात करने की मांग : भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मोकिम ने कहा कि सुबह सवेरे जिन रास्तों से नमाजी गुजरते हैं, उन रास्तों पर पुलिस जवानों को तैनात किया जाय, ताकि असामाजिक तत्व सक्रिय न हो सके। राजद नगर अध्यक्ष मंटू यादव और जदयू नगर अध्यक्ष अनिल यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि शहर भारी अतिक्रमण के चपेट में है। ईद जैसे त्योहार में नमाजियों और राहगीरों को मुख्य सड़क पर चलना दूभर हो जाता है। उन्होंने कहा कि ईद पर शहर अतिक्रमणमुक्त होना चाहिए। छोटे सिलेंडरों में रिफिलिंग पर जतायी आपत्ति : वार्ड पार्षद जुम्मन आलम ने कहा कि शहर में छोटा गैस रिफिलिंग का धंधा परवान चढ़ चुका है। सब्जी मंडी हो या सदर बाजार की मुख्य सड़कें, घरेलू गैस के रिफिलिंग से बड़ी घटना घटने की आशंका प्रबल हो जाती है। दुकानदारों के मनोबल बढ़े रहने के वजह से इस धंधे पर पुलिस प्रशासन रोक नहीं लगा पा रही है। इस पर पुलिस प्रशासन को शीघ्रताशीघ्र पाबंदी लगानी चाहिए। मौके पर एएसआई जीतेंद्र कुमार, आरएस पाठक, ललन सिंह, अरुण सिंह, सरिता, रामविलास दीवाकर, इंद्रदेव दास, बजरंग कुमार, शमशेर आलम उर्फ लाल बाबु, राजनीश कुमार, आशीष कुमार, नवीन, वसंत राणा, रिजवान आलम सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें