ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीकिसके सिर ताज, फैसला आज

किसके सिर ताज, फैसला आज

जिले के पांच नगर निकाय में किसके सिर ताज सजेगा, इसका नतीजा मंगलवार को दोपहर तक आने की उम्मीद है। जिला प्रशासन विगत 21 मई को सम्पन्न चुनाव की मतगणना की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। सभी निकायों...

किसके सिर ताज, फैसला आज
Center,MuzaffarpurTue, 23 May 2017 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के पांच नगर निकाय में किसके सिर ताज सजेगा, इसका नतीजा मंगलवार को दोपहर तक आने की उम्मीद है। जिला प्रशासन विगत 21 मई को सम्पन्न चुनाव की मतगणना की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। सभी निकायों में एक एक मतगणना केन्द्र बनाया गया है। जहां तीन राउंड में मतगणना कार्य पूरा कर लिया जायेगा। चकिया व अरेराज में 6-6, सुगौली में 9, रक्सौल में 10 तथा मोतिहारी में एमजेके गर्ल्स इंटर कॉलेज स्थित मतगणना केन्द्र पर 14 टेबुल लगाया गया है। जहां कुल 104 मतगणना कर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें अरेराज व चकिया में 14-14, सुगौली में 20, रक्सौल में 22 और मोतिहारी मतगणना केन्द्र पर 34 कर्मी वोटों की गिनती करेंगे। एक वार्ड के सभी बूथों की गिनती एक टेबल पर होगा। इस बार कुल 607 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 298 है। जिला प्रशासन ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने को लेकर सभी केन्द्रों पर काउंटिंग सुपरवाईजर, मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गयी है। सूचना के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जो हंटिंग लाइन से जुड़ा हुआ है। ऐसे में किसी एक फोन के व्यस्त रहने पर कॉल स्वत: दूसरे फोन पर डायवर्ट हो जायेगा। डीएम अनुपम कुमार ने बताया कि मतगणना में व्यवधान उत्पन्न करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे। पुलिस को उनसे पूरी सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है। इन केन्द्रों पर होगी मतगणना: जिले के पांच नगर निकायों में वोटों की गिनती मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी। डीपीआरओ सुनील कुमार ने बताया कि तीन राउंड में वोटों की गिनती पूरी कर ली जायेगी। सभी वार्डों के नतीजे दोपहर 12 बजे तक आने की उम्मीद है। मतगणना को लेकर मोतिहारी नगर परिषद में एमजेके गर्ल्स इंटर कॉलेज, रक्सौल नप में केसीटीसी इंटर कॉलेज, अरेराज में सोमश्वर नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुगौली में नंद हाईस्कूल और चकिया में एसडीओ कार्यालय परिसर में मतगणना केन्द्र बनाया गया है। ये हैं कंट्रोल रूम के नंबर: मोतिहारी के लिए 06252-243004, सुगौली के लिए 06252-243005, चकिया के लिए 06252-243006, अरेराज के लिए 06252-243006, रक्सौल के लिए 06252-243007 जुलूस निकालने पर रहेगा प्रतिबंध:नगर निकाय चुनाव में विजयी प्रत्याशियों द्वारा विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मतगणना केन्द्रों के बाहर लोगों की भीड़ नहीं लगने दी जायेगी। इसके लिए जिला प्रशासन सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। मतगणना केन्द्रों पर उम्मीदवार, निर्वाचन अभिकर्ता या मतगणना अभिकर्ता तीनों में एक समय में किसी एक को ही प्रवेश की अनुमती होगी। कहां कितने प्रत्याशियों के किसमत का होगा फैसला: मोतिहारी में 256 प्रत्याशी, इनमें 120 पुरुष व 136 महिलाएं हैं। रक्सौल में 112 प्रत्याशी, इनमें 54 पुरुष व 58 महिलाएं हैं। सुगौली में 95 प्रत्याशी, इनमें 60 पुरुष व 35 महिलाएं हैं। अरेराज में 89 प्रत्याशी, इनमें 49 पुरुष व 40 महिलाएं हैं। चकिया में 55 प्रत्याशी, इनमें 26 पुरुष व 29 महिलाएं हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें