ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीरेल ट्रैक पर चढ़ा बाढ़ का पानी, परिचालन हुआ ठप

रेल ट्रैक पर चढ़ा बाढ़ का पानी, परिचालन हुआ ठप

दरभंगा -रक्सौल रेलखंड के बैरगनिया एवं गुरहनवा स्टेशन के बीच 139/4—5 किलो मीटर पर स्थित पुल नं 6 के समीप पानी के बहाव से ट्रैक की मिट्टी बह गयी,जिसके कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक के...

रेल ट्रैक पर चढ़ा बाढ़ का पानी, परिचालन हुआ ठप
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 13 Aug 2017 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

दरभंगा -रक्सौल रेलखंड के बैरगनिया एवं गुरहनवा स्टेशन के बीच 139/4—5 किलो मीटर पर स्थित पुल नं 6 के समीप पानी के बहाव से ट्रैक की मिट्टी बह गयी,जिसके कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। ट्रैक को बचाने के लिए अधिकारी कैम्प किए हुए हंै। पीडब्ल्यूआई बसंत झा ने निरीक्षण के बाद बताया कि ट्रैक को सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर ट्रेन बंद होने के कारण 07006 अप रक्सौल- सिकन्दराबाद ट्रेन को कुण्डवा चैनपुर स्टेशन पर रोक दिया गया जिससे सफर कर रहे सैकड़ों यात्री फंसे हैं। यात्रा कर रहे रक्सौल निवासी राजेश कुमार ने बताया कि सुबह से ट्रेन मे फंसा हूँ, जबलपुर जाना था । नेपाल वीरगंज निवासी गिरिजा देवी ने बताया कि मैके रांची जाना था ,पर यहां आकर फंस गयी हूँ। इसी तरह सोनू तिवारी, शमशेर अहमद भी बीच में फंसे हुए थे। ठप है ट्रेन परिचालन सिकरहना। रक्सौल सीतामढ़ी रेल मार्ग में गुरहनवा रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक को भारी क्षति हुयी है। कई जगहों पर रेलवे ट्रैक टूट गया है, जिससे बाढ़ का पानी निकल रहा है। उपर से भी पानी बह रहा है। गुरहनवा रेलवे स्टेशन में तीन फीट तक पानी घुस गया है। इन रूटों पर ट्रेनों का परिचालन ठप पड़ा हुआ है।निसं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें