ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारी22 एमडीएम बीआरपी का हुआ तबादला

22 एमडीएम बीआरपी का हुआ तबादला

मीना बाजार स्थित खास महाल की करोड़ों की जमीन पर धड़ल्ले से जारी अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन व पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। जो जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक बीते तीन जून को नगर परिषद के...

22 एमडीएम बीआरपी का हुआ तबादला
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीThu, 22 Jun 2017 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

मीना बाजार स्थित खास महाल की करोड़ों की जमीन पर धड़ल्ले से जारी अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन व पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। जो जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक बीते तीन जून को नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन चंद्ररशेखर गुप्ता ने अपर समाहर्ता के यहां आवेदन देकर मीना बाजार में वर्तमान में अवैध निर्माण जारी रहने की शिकायत की थी। इस पर संज्ञान लेते हुए अपर समाहर्ता ने मोतिहारी सीओ को पत्र भेज कर कई बिन्दुओं पर जांच करने का निर्देश दिया था और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा था। यही नहीं आवश्यक कार्रवाई के लिए इसकी एक कॉपी नगर इंस्पेक्टर को भी भेजी गयी थी। बावजूद इसके किसी ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन नहीं की। जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। हालांकि मंगलवार को अपर समाहर्ता अरशद अली ने एक बार फिर से सीओ को जांच के निर्देश दिये हैं। क्या कहा सीओ ने : सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण व अवैध कब्जे जैसे गंभीर मामले में मोतिहारी सीओ ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। सीओ से जब पूर्व चेयरमैन की शिकायत की जांच के संबंध में पूछा गया तो वे जवाब देने से बचते नजर आये। उन्होंने कहा इस पर ‘नो कमेट्स। आगे कहा ‘मै इस पर कुछ नहीं बोलूंगा। महज 100 मीटर पर स्थित है पुलिस चौकी: मीना बाजार से महज 100 मीटर की दूरी पर नगर थाने की पुलिस चौकी स्थित है। थाने से वहां एक सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग भी की गयी है। अवैध निर्माण को लेकर थाने में वहां के कई दुकानदारों के विरूद्ध पहले से ही एफआईआर भी दर्ज है। लेकिन, पुलिस या प्रशासन इसके लिए कोई कार्रवाई नहीं करती। इस कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है। अब भी वहां पर अवैध निर्माण कराने का काम रूकने का नाम नहीं ले रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें