ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीऐतिहासिक होगी पटना की राजद रैली

ऐतिहासिक होगी पटना की राजद रैली

आगामी सत्ताईस अगस्त को पटना मेंनिर्धारित राजद की महारैली को सफल बनाने के लिए युवा राजद की बैठक भवानीपुर जिरात स्थित एक होटल में की गयी। जिलाध्यक्ष हामिद रजा राज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन...

ऐतिहासिक होगी पटना की राजद रैली
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 23 Jul 2017 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी सत्ताईस अगस्त को पटना मेंनिर्धारित राजद की महारैली को सफल बनाने के लिए युवा राजद की बैठक भवानीपुर जिरात स्थित एक होटल में की गयी। जिलाध्यक्ष हामिद रजा राज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन संजय निराला ने किया। बैठक में युवा राजद के सभी प्रखण्ड ,जिला व प्रदेश के अधिकारी शामिल हुए। वहीं जिला प्रभारी विद्या कुमारी ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में नफरत का माहौल बन गया है। भाजपा को उखाड़ फेंकने में ही देश की भलाई है।नरकटिया विधायक डा.शमीम अहमद ने कहा कि महारैली में जिले से अधिक से अधिक लोग शामिल होंगे। हरसिद्धि विधायक सह सचेतक राजेन्द्र कुमार राम ने कहा कि पटना की रैली ऐतिहासिक होगी। जिलाध्यक्ष हामिद रजा ने कहा कि जिले से दस हजार युवा कार्यकर्ता रैली में भाग लेंगे। संजय निराला ने कहा कि रैली के माध्यम से केन्द्र सरकार को जवाब दिया जायेगा। इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव सहित बच्चा प्रसाद यादव, लक्ष्मीनारायण यादव, उमाशंकर यादव, दिलीप कुशवाहा, प्रदीप यादव, राहुल केदार सिंह, शाही यादव, मनोज यादव, ऐहतेशाम अहमद, भोला साह तुरहा ,सोनू पाण्डेय ,सुबोध यादव, राधामोहन सिंह यादव व सत्यप्रकाश पाण्डेय आदि थे। पंचायतों तक विस्तार करेगा जदयू : मोतिहारी । संगठन विस्तार को लेकर जिला जदयू आदिवासी प्रकोष्ठ की बैठक जिला कार्यालय में की गयी। इसमें प्रकोष्ठ का विस्तार पंचायत स्तर तक करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिशोर ठाकुर व अधिवक्ता शिवशंकर ठाकुर ने सात निश्चय योजना पर चर्चा तथा आरक्षण को दस प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग की । बैठक में राधाकांत ठाकुर, वासुदेव ठाकुर, साहेबलाल ठाकुर , प्रभु ठाकुर, अवधेश ठाकुर आदि थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमीरीलाल ठाकुर ने की । मो.सं.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें