ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीचकिया में पुराने तो अरेराज में नये को मौका

चकिया में पुराने तो अरेराज में नये को मौका

चकिया नगर पंचायत चुनाव परिणाम भारी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह निर्धारित आठ बजे से मतगणना का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। इसके लिए अनुमंडल कार्यालय जाने वाले दोनों रास्तों पर पुलिस द्वारा बेरिकेडिंग...

चकिया में पुराने तो अरेराज में नये को मौका
Center,MuzaffarpurWed, 24 May 2017 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

चकिया नगर पंचायत चुनाव परिणाम भारी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह निर्धारित आठ बजे से मतगणना का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। इसके लिए अनुमंडल कार्यालय जाने वाले दोनों रास्तों पर पुलिस द्वारा बेरिकेडिंग की गयी थी । कड़ी पहरेदारी के लिए जगह जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए थे । लगभग 11 बजे तक नपं के सारे परिणाम घोषित कर दिये गये। एक ओर जहां आठ पुराने चेहरों को जनता ने पुन: चुना, वहीं दूसरी ओर चार नये चेहरों ने भी सफलता पायी। परिणाम जानने को लेकर सुबह से ही डटे रहे लोग : नगर पंचायत चुनाव परिणाम जानने को लेकर लोगों मे उत्सुकता रही । अहले सुबह से ही लोग अनुमंडल कार्यालय के बाहर जमा होने लगे । जीत की घोषणा के साथ ही चेहरे पर मुस्कान और विजय चिन्ह दिखाते प्रत्याशी बाहर निकल रहे थे । वहीं समर्थकों ने भी फूलमाला और अबीर गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया । कहीं बंटी मिठाई तो कहीं उदासी छाई : जीत के जश्न में डूबे लोग अपने अपने उम्मीदवार के लिए नारे लगाते हुए बढ़ रहे थे । वहीं कई चेहरों पर उदासी छाई हुई थी । जीत की खुशी में खूब मिठाईयां बांटी जा रही थी । गाजे बाजे के साथ निकला विजय जुलूस ढोल नगाड़े के साथ लोग विजयी उम्मीदवार के जिन्दाबाद के नारे लगाते जुलुस में नाचते गाते रहे । बौधी मंदिर में माथा टेक लिया आर्शीवाद: जीते हुए सभी उम्मीदवार अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित बौधी मंदिर में माथा टेक माता का आशीर्वाद लेने में लगे रहे । इस कारण मंदिर परिसर में काफी भीड़ लगी रही । अरेराज में नये चेहरे को मिला मौका : अरेराज। नगर पंचायत चुनाव में इस बार अधिकांश सीटों पर नये चेहरों ने कब्जा जमा लिया। चौदह में आठ सीटों पर नये प्रत्याशी व छह सीटों पर पुराने प्रत्याशी या उनके परिवार के सदस्यों का कब्जा रहा। पुराने चेहरों में वार्ड एक से बंगाली राम की पुत्रवधू प्रमिला देवी, तीन से धर्मेन्द्र कुमार उर्फ मंटू दूबे, छह से ज्वाला शर्मा, नौ से गोपाल साह की पत्नी लक्ष्मीना देवी, वार्ड दस से लोकेश कुमार व बारह से विजय शर्मा चुनाव जीत गये। अन्य आठ सीटों पर नये को मौका मिला है। पुलिस करती रही गश्त और फूटते रहे पटाखे : अरेराज। मतगणना को लेकर मंगलवार को अरेराज में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी। अरेराज अनुमंडल के सभी थानों के अतिरिक्त जिला से भी पुलिस बल को बुलाकर तैनात किया गया था। मुख्य सड़कों पर सुबह से पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी। एसटीएफ को भी तैनात किया गया था। परन्तु जैसे ही परिणाम की घोषणा हुई। कई वार्डो में आतिशबाजी होने लगी। जीत के बाद मंदिर में टेका माथा : अरेराज। जीत के बाद अधिकांश प्रत्याशियों ने सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में माथा टेका। मतगणना केन्द्र से मंदिर जाने के क्रम में समर्थक जश्न मना रहे थे। समर्थक एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगा रहे थे। मिठाईयां बांट रहे थे। प्रत्याशियों के माना करने के बावजूद समर्थकों का जोश कम नहीं हो रहा था। एसडीएम ने किसी भी प्रत्याशी को जुलूस निकालने का अनुमति नहीं दी थी। जिसके चलते किसी भी तरह की हो हल्ला व हंगामा नहीं हुआ। उप मुख्य पार्षद ने बचायी कुर्सी :सुगौली । सुगौली नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद कविता देवी ने बड़ी मशक्कत के बाद वार्ड नं 19 से मात्र बारह मतों से जीत कर अपनी कुर्सी बचा ली। वहीं पूर्व मुख्य पार्षद नसीमा खातून ने भी जीत हासिल कीं। जबकि पूर्व मुख्य पार्षद म. अबुलैश की पत्नी अजरा खातून को पराजय का सामना करना पड़ा। पूर्व मुख्य पार्षद मंजू देवी विगत दो चुनाव से हार का सामना कर रही थीं । वर्तमान चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की हंै। निकाय चुनाव में दो कदम आगे रही महिलाएं : महिलाएं सुगौली के कुल बीस वार्डों में आरक्षित दस वार्डों के अलावे दो अन्य वार्ड में भी बढ़त कायम रखने में कामयाब रहीं। इस तरह बीस वार्डों में बारह महिलाओं ने चुनाव जीतकर अपना दमखम दिखाया है। जिसमें वार्ड 7 से पूर्व नपं अध्यक्ष रहीं मंजू देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी दीनानाथ राम से 178 मतों से विजयी रहीं। वार्ड संख्या 13 से भी पुष्पा देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी से 84 मतों से चुनाव जीता। पूर्व नपं अध्यक्ष नसीमा खातून व वार्ड 19 की कविता देवी ने लगातार हैट्रिक जड़ अपनी ताकत का अहसास करा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें