ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीविद्युत सब स्टेशन में ताला जड़ किया हंगामा

विद्युत सब स्टेशन में ताला जड़ किया हंगामा

लचर विद्युत व्यवस्था व विद्युत अनापूर्ति से गुस्साये मधुबन के तालीमपुर ग्राम के विद्युत उपभोक्ताओं ने मंगलवार को मधुबन स्थित विद्युत सबस्टेशन पर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारी सब स्टेशन के कार्यालय...

विद्युत सब स्टेशन में ताला जड़ किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीWed, 28 Jun 2017 12:47 AM
ऐप पर पढ़ें

लचर विद्युत व्यवस्था व विद्युत अनापूर्ति से गुस्साये मधुबन के तालीमपुर ग्राम के विद्युत उपभोक्ताओं ने मंगलवार को मधुबन स्थित विद्युत सबस्टेशन पर जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारी सब स्टेशन के कार्यालय में ताला जड़ उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। इस दौरान सब स्टेशन से इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप करा दी गयी। इससे मधुबन, पकड़ीदयाल, तेतरिया, फेनहरा प्रखंड व बारा गोविंद गांव की विद्युत आपूर्ति करीब दो घंटे तक बाधित रही। मधुबन थाना के एसआई चंद्रभूषण पांडेय के हंगामा स्थल पर पहुंचने व 5 दिनों के अंदर ट्रांसफर्मर चालू करवा देने के आश्वासन पर लोग माने। प्रदर्शनकारी रंधीर कुमार,महावीर चौधरी,सावित्री देवी,उषा देवी,सुनैना देवी, प्रमोद साह, नरेश सिंह,कमल साह, सियाराम महतो, पुकार महतो,गणेश चौधरी, कमलदेव साह आदि ने बताया कि तालीमपुर ग्राम में चौबीस घंटे में तीन-चार घंटे ही लो वोल्टेज के साथ बिजली की आपूर्ति हो रही है। बताया कि इस गांव में विद्युत की व्यवस्था में सुधार करने के लिए 63 केवीए का ट्रांसफर्मर लगाकर तार खींच दिया गया है। किंतु उसमें विद्युत की आपूर्ति नहीं की जा रही है। इससे ट्रांसफर्मर चालू नहीं हो पा रहा है। ट्रांसफर्मर को चालू करवाने के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया गया। अधिकारियों द्वारा हमेशा चार-पांच दिनों में ट्रांसफर्मर चालू करवाने का आश्वासन दिया जाता रहा है। आजिज आकर उपभोक्ताओं को प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं विभाग के जेई सुचीत कुमार ने बताया कि जमीन संबंधी विवाद के कारण उक्त ट्रांसफर्मर के 11 हजार केवी के तार में विद्युत की सप्लाई नहीं दी जा रही है। कार्य एजेंसी (परियोजना) की लापरवाही से ट्रांसफर्मर चालू नहीं किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें