ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीअरेराज में दूसरे शुक्रवार को उमड़ा भक्तों का सैलाब

अरेराज में दूसरे शुक्रवार को उमड़ा भक्तों का सैलाब

अरेराज धाम स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन के दूसरे शुक्रवार को जलाभिषेक करने के लिए आस्था का महासागर उमड़ पड़ा । दर्शन पूजन करने के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा...

अरेराज में दूसरे शुक्रवार को उमड़ा भक्तों का सैलाब
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 21 Jul 2017 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

अरेराज धाम स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सावन के दूसरे शुक्रवार को जलाभिषेक करने के लिए आस्था का महासागर उमड़ पड़ा । दर्शन पूजन करने के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रात्रि के 2:00 बजे प्रथम पूजा के बाद दंडाधिकारी व सुरक्षा अधिकारी की मौजूदगी में श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए मंदिर के पट का खोल दिया गया। पट खुलते ही मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गूंज उठा । दिन में महज आधे घंटे के लिए राग-भोग के समय मंदिर के पट को बंद करने को छोड़कर दिनभर जलाभिषेक का क्रम जारी रहा ।कड़ी धूप छांव एवं खुशनुमा मौसम के बीच कांवरियों का आध्यात्मिक उत्साह चरम पर देखा गया। एसडीओ विजय कुमार पांडे, डीएसपी नुरुल हक द्वारा संयुक्त रुप से मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था का जायजा लेते देखा गया। खास महत्व है शुक्रप्रदोष व मास शिवरात्रि का : सावन का हर दिन शिव को प्रिय है। यदि सावन के शुक्रवार को त्रयोदशी तिथि पड़ जाए तो फिर क्या कहना । ऐसा ही संयोग सावन के दूसरे शुक्रवार को मिला। जिसका शिव भक्तों ने भरपूर आध्यात्मिक लाभ उठाया । महंत रवि शंकर गिरि ने बताया कि शुक्रवार को मास शिवरात्रि एवं प्रदोष काल में जो शिवभक्त शंकर की पूजा अर्चना करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है । बाबा के दरबार में शुक्रप्रदोष व्रत करने वाली महिलाओं के पुत्र बाधा दूर हो जाती है। ड्राप गेट पर तैनात किए गए दंडाधिकारी सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर की ओर जाने वाली हर सड़क पर एसडीओ आवास के समीप ,कॉलेज गेट के समीप ,हरदिया चौक , स्टेट बैंक चौक के समीप बनाये गए वाहन अवरोधक के माध्यम से वाहनों के अनाधिकृत प्रवेश को रोका गया। एसडीओ आवास के समीप दंडाधिकारी वह पुलिस बल की मौजूदगी में मध्याह्न काल में वाहनों के प्रवेश पर नियंत्रण में ढील बरती गई । खराब पड़ा मंदिर परिसर का आरओ: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रडिया के सौजन्य से मन्दिर परिसर में स्थापित आरओ के खराब पड़ जाने से शिव भक्तों को स्वच्छ पानी पीने से वंचित होना पड़ा। बच्चे को आरओ का पानी पिलाने के लिए एक महिला परेशान दिखीं। मंदिर परिसर का आरओ महीनों से खराब पड़ा है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें