ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीचंदन ने पायलट बन किया नाम रौशन

चंदन ने पायलट बन किया नाम रौशन

केसरिया के चंदन कुमार नामक एक युवक ने अपनी मेहनत के बल पर कॉमर्शियल पायलट बन कर केसरिया ही नहीं पूरे चम्पारण का नाम रौशन किया है। चंदन ने विदेश के फिलिपिंस से इसकी डिग्री प्राप्त की है। इसके पहले...

चंदन ने पायलट बन किया नाम रौशन
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 24 Sep 2017 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

केसरिया के चंदन कुमार नामक एक युवक ने अपनी मेहनत के बल पर कॉमर्शियल पायलट बन कर केसरिया ही नहीं पूरे चम्पारण का नाम रौशन किया है। चंदन ने विदेश के फिलिपिंस से इसकी डिग्री प्राप्त की है। इसके पहले वह देश की राजधानी नई दिल्ली में रहकर इसकी तैयारी की और वह विदेश में पढ़ाई कर इसकी पूरी ट्रेनिंग पास की । उसके बाद भारत सरकार के डीजीसीए विभाग ने चंदन को कॉमर्शियल पायलट का लाईसेंस जारी किया। फिलिपिंस में पायलट की ट्रेनिंग के दौरान उसने 900 घंटे के हवाई उड़ान का रिकार्ड कायम किया है। जिसके लिए फिलिपिन्स सरकार द्वारा उसे सम्मानित भी किया गया है। इतना ही नही युवक के अनुभव को देखते हुए फिलिपिन्स के ट्रेनिंग सेन्टर ने उसे फ्लाईट इंस्ट्रक्टर का दर्जा भी दिया है। आगे की योजना के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि इंडियन एयरलाइन्स समेत अन्य भारतीय कम्पनियों का विमान के साथ उड़ान भरने की योजना है। एक सधारण परिवार में पले-बढे़ युवक ने प्राइमरी से लेकर इंटर तक की शिक्षा केसरिया से प्राप्त की है। इसके पिता रामभरोस प्रसाद साह कबाड़ की खरीद-बिक्री का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस ऊंचाई को प्राप्त करने का श्रेय वह अपने माता-पिता को देते हैं। चंदन ने बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत व धैर्य की जरुरत है। बताया कि छात्र लगन से पढ़ाई कर मुकाम हासिल कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें