ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारी50 हजार गैलन क्षमता की बनेगी नयी पानी टंकी

50 हजार गैलन क्षमता की बनेगी नयी पानी टंकी

रेल यात्रियों समेत रेल कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें बार-बार पीने के पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन परिसर में 50 हजार गैलन यानी 2 लाख 70 हजार 500 लीटर...

50 हजार गैलन क्षमता की बनेगी नयी पानी टंकी
Center,MuzaffarpurSun, 28 May 2017 12:39 AM
ऐप पर पढ़ें

रेल यात्रियों समेत रेल कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्हें बार-बार पीने के पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। बापूधाम मोतिहारी स्टेशन परिसर में 50 हजार गैलन यानी 2 लाख 70 हजार 500 लीटर क्षमता की एक नयी पानी टंकी बनने जा रही है। आवश्यक प्रकियाएं पूरी करने के बाद विभाग ने इसके निर्माण की हरी झंडी दे दी है। इसके लिए स्टेशन पर स्थल चयन का काम भी पूरा हो चुका है। प्लेटफार्म संख्या-2 के बाहरी परिसर स्थित रेलवे अस्पताल कैंपस में इसका निर्माण होना है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले हफ्ते निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक टंकी निर्माण से लेकर पाइप लाइन बिछाने तक 75 से 80 लाख रुपये की लागत आयेगी। सहायक मंडल अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि इस पानी टंकी से पूरे स्टेशन सहित चारों रेलवे कॉलोनियों में पानी की सप्लाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें