ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीबारिश से कई मोहल्ले में जनजीवन अस्तव्यस्त

बारिश से कई मोहल्ले में जनजीवन अस्तव्यस्त

आग उगलती गर्मी के बाद मौसम के करवट लेने से शुक्रवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश से शहर के आधा दर्जन मोहल्ले मेंे आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मोहल्ले की सड़कों पर दो से तीन फुट पानी जम जाने के कारण...

बारिश से कई मोहल्ले में जनजीवन अस्तव्यस्त
Center,MuzaffarpurSat, 27 May 2017 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

आग उगलती गर्मी के बाद मौसम के करवट लेने से शुक्रवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश से शहर के आधा दर्जन मोहल्ले मेंे आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मोहल्ले की सड़कों पर दो से तीन फुट पानी जम जाने के कारण स्थिति नारकीय हो गई है। जल-जमाव के कारण लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शहर में जहां-तहां जमा कूड़े-कचरे के ढ़ेर में वर्षा का पानी घुलमिल जाने से स्थिति और अधिक बदतर हो गई है। बरसात का मौसम शुरू होने से पहले हुई बारिश ने नगर परिषद प्रशासन की जल-निकासी व्यवस्था के दावे की पोल खोल दी है। शहर के संतुनगर, आदर्शनगर, गोशाला रोड, बिजली कॉलोनी, वीएन झा कॉलोनी, सदर अस्पताल परिसर, पंचवटी चौक सहित कई मोहल्ले व सड़कों पर जल-जमाव रहने से यहां वाहन की कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। अपने घर के आगे जमे पानी की ओर इशारा करते हुए मो. जमील व अब्दुल मुस्ताक ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह नकारा साबित हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें