ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीसिविल सर्जन ने हेल्थ मैनेजर की काटी हाजिरी

सिविल सर्जन ने हेल्थ मैनेजर की काटी हाजिरी

खजौली। सिविल सर्जन डॉ.अमरनाथ झा ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बिना किसी सूचना के गायब हेल्थ मैनेजर प्रभात कुमार की हाजरी काटते हुए एक दिन का वेतन पर रोक...

सिविल सर्जन ने हेल्थ मैनेजर की काटी हाजिरी
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 23 Jun 2017 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

खजौली। सिविल सर्जन डॉ.अमरनाथ झा ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बिना किसी सूचना के गायब हेल्थ मैनेजर प्रभात कुमार की हाजरी काटते हुए एक दिन का वेतन पर रोक लगा दी। निरीक्षण के दौरान पीएससी परिसर में परिसर में व्याप्त गंदगी को देख सीएस प्रभारी चिकित्सक पर बिफर गए। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। एक जुलाई से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मियों को बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया है। कहा बायोमेट्रिक प्रणाली से दर्ज उपस्थिति पर ही कर्मियों का भुगतान किया जाएगा । ड्यूटी रोस्टर के अनुसार काम करने का निदेश दिया। रोस्टर मैं डक्टर ज्योतिंद्र नारायण का नाम था जबकि ड्यूटी प्रभारी चिकित्सक पी के राय कर रहे थे । जिस पर उन्होंने खेद व्यक्त किया। उन्होंने जेनरेटर बिल का भुगतान बिजली विभाग से रिपोर्ट आने के बाद ही करने को कहा है। सिविल सर्जन ने कहा कौताही बर्दाश्त नहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें