ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीऔर बारिश होने के पूर्वानुमान से सहमे हैं लोग

और बारिश होने के पूर्वानुमान से सहमे हैं लोग

मौसम विभाग का अगले कुछ घंटों में जिले में और अधिक बारिश होने के पूर्वानुमान से सहमे हुए हैं जिले के लोग। अब तो नदियों व तालाबों का पानी लोगों के घरो में प्रवेश कर तबाही मचा रही है। हाल यह है कि घरों...

और बारिश होने के पूर्वानुमान से सहमे हैं लोग
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 16 Aug 2017 12:39 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम विभाग का अगले कुछ घंटों में जिले में और अधिक बारिश होने के पूर्वानुमान से सहमे हुए हैं जिले के लोग। अब तो नदियों व तालाबों का पानी लोगों के घरो में प्रवेश कर तबाही मचा रही है। हाल यह है कि घरों में पानी रहने के कारण चूल्हे भी नहीं जल रहे हैं। कहीं चूड़ा, मुरही से काम चलाया जा रहा है तो कहीं बाहर से ही खाने का इंतजाम करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर मकान एक मंजिल व फूस के रहने के कारण तबाही अधिक दिखती है। पिछले 12-13 अगस्त की रात हुई अधिक बारिश के कारण लोग खाद्य पदार्थ भी सुरक्षित नहीं रख पाये। अधिकतर घरों के निचले तल्ले पर रखे सामान पानी में डूबने से बर्बाद हो गये। जिसका मूल्य अरबों में आंकी जा सकती है। पानी बढ़ने की डर से लोग रतजग्गा करने को विवश हैं। सबसे अधिक मुश्किल में वे हैं जिनके घर छोटे-छोटे बच्चे व बूढ़े हैं। जिनके घर कोई बीमार है उनपर तो जैसे विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है। भारी बारिश व बाढ़ ने पूरे जिले की आम जिंदगी को सड़क पर ला दिया है। लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। प्रशासिनक व्यवस्था भी लोगों की उजड़ी जिंदगी को दुरुस्त करने में नाकाफी साबित हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें