ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराशराब कारोबारियों पर करें सख्त कार्रवाई

शराब कारोबारियों पर करें सख्त कार्रवाई

जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए सभी पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये। शराबबंदी और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मंगलवार को डीएम सोहैल ने प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस...

शराब कारोबारियों पर करें सख्त कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराTue, 08 Aug 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए सभी पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये। शराबबंदी और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मंगलवार को डीएम सोहैल ने प्रशासनिक पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शराब करोबारियों पर नेकल कसने और चलाये जा रहे सघन अभियान की समीक्षा की गयी। बैठक में सभी थाने में अब तक दर्ज किये गये शराब से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि ऐसे लोगों की जमानत के विरुद्ध कोर्ट में अपील दायर करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करें। डीएम ने स्पष्ट किया कि अब शराबबंदी के मामले में आरोपितों ही अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना है। ऐसे में शराब बनाने का सामान और बोतल आदि को मौके पर बरामद करें। कहा गया कि शराब पीने वालों को पकड़ने के लिए सभी थाना गश्ती के दौरान ऐसे लोगों की ब्रेथ एनेलाईजर से जांच करें। बताया गया कि सावन की समाप्ति के बाद मांस और शराब का दौर बढ़ने की आशंका जताते हुए शराबबंदी कानून के तहत सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया। समीक्षा के दौरान डीएम ने शराब बिकने वाली कई जगहों की जानकारी देते हुए संबंधित सभी पदाधिकारियों को इन स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने का निदेश भी दिया। यह भी कहा गया कि पूर्णिया से वाया रघुवंश नगर से बिहारीगंज जाने वाली बसों की सघन रूप से जांच करें। बैठक में संथाली टोलो में अभी भी महुआ शराब बनाने पर चिंता व्यक्त करते हुए निदेश दिया गया कि इन टोलो के शराब निर्माण करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं। डीएम ने यह भी कहा कि संथालो को प्रशिक्षण देकर रोजगार भी दिलायी जा रही है, बावजूद इसके ये लोग आज भी शराब बनाने के धंधे में लगे हुए है। बैठक में एसपी विकास कुमार, एडीएम मुर्शीद आलम, एएसपी राजेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें