ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरामैट्रिक के छात्रों का होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मैट्रिक के छात्रों का होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मैट्रिक परीक्षा 2018 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए अब ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। एसएनपीएम प्लस टू स्कूल के सभागार में शुक्रवार को जिले के विभिन्न हाईस्कूलों के एचएम की बैठक...

मैट्रिक के छात्रों का होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराFri, 11 Aug 2017 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मैट्रिक परीक्षा 2018 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए अब ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। एसएनपीएम प्लस टू स्कूल के सभागार में शुक्रवार को जिले के विभिन्न हाईस्कूलों के एचएम की बैठक हुई। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी माध्यमिक नारद प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि 2018 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए अब ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जायेगा। इसके लिए दोनों अनुमंडल में दो एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने कहा कि संबंधित स्कूल प्रधान छात्रों का तीन प्रति में डाटा देंगे। एक प्रति स्कूल के पास रहेगा और दो प्रति डीईओ ऑफिस में जमा किया जायेगा। चेकलिस्ट स्कूल प्रधान को दे दिया जायेगा। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने कहा कि 16 अगस्त से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। उन्होंने एचएम से संबंधित स्कूलों की पदस्थापना विवरणी देने को कहा। उन्होंने कहा कि पदस्थापना विवरणी सहित अन्य जानकारी नहीं देने पर संबंधित विद्यालय विभिन्न लाभ से वंचित रहेंगे। सर्वशिक्षा अभियान के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी गिरीश कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों को कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने शिक्षकों को समय पर स्कूल संचालित करने का निर्देश दिया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने कहा कि एक सफल नागरिक का निर्माण करना शिक्षकों के लिए पुण्य का काम है। बैठक में कई एचएम ने अपने-अपने स्कूलों में स्कूल भवन और वर्गकक्ष की कमी होने आदि समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। बैठक में एचएम मो. शकील अहमद, रंजना झा, विभा कुमारी, मनोज कुमार, डॉ. रुद्र झा नवल, रमेश यादव, रामानंद यादव आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें