ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरामधेपुरा के मुरलीगंज में आरोपी बनाये लोगों को दोषमुक्त करने के आश्वासन पर खत्म हुआ अनशन

मधेपुरा के मुरलीगंज में आरोपी बनाये लोगों को दोषमुक्त करने के आश्वासन पर खत्म हुआ अनशन

हरिपुर कला घटना के मामले आरोपी बनाए गए लोगों को दोषमुक्त करने को लेकर जारी अनशन आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। इस मामले में 31 लोगों को नामजद और दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी गयी थी।...

मधेपुरा के मुरलीगंज में आरोपी बनाये लोगों को दोषमुक्त करने के आश्वासन पर खत्म हुआ अनशन
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराSat, 16 Sep 2017 12:12 AM
ऐप पर पढ़ें

हरिपुर कला घटना के मामले आरोपी बनाए गए लोगों को दोषमुक्त करने को लेकर जारी अनशन आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। इस मामले में 31 लोगों को नामजद और दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी गयी थी। नामजद किये गए निर्दोष लोगों का नाम हटाने की मांग को लेकर लोगों ने शहर के दुर्गा स्थान चौक पर दूसरे दिन शुक्रवार को भी अनशन किया। शुक्रवार को सदर एसडीएम संजय कुमार निराला और एएसपी राजेश कुमार के आश्वासन पर लोगों ने अनशन समाप्त किया। एसडीएम ने बताया कि वीडिओ फूटेज की जांच कर निर्दोष का नाम हटाया जाएगा। एएसपी ने बताया कि इस मामले में संगीन धाराओं को अनुसंधान में हटा दिया जाएगा। समर्थन में पूर्व मंत्री रविन्द्र चरण यादव भी बैठे थे। मौके पर मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ बौआ, विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू मुखिया, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष नीरज निशांत सिंह बौआ, रंजीत रमण, पवन यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें