ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायकर्ज नहीं लौटाने की नीयत से हुई थी हत्या

कर्ज नहीं लौटाने की नीयत से हुई थी हत्या

बड़हिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत जैतपुर तेरासी गांव निवासी पाली महतो की हत्या के पीछे कर्ज के तीन लाख रुपए पचा जाने की नीयत कारण नजर आ रही है। पाली महतो के बेटे लक्ष्मण ने गांव के ही चुन्नी सिंह समेत सात...

कर्ज नहीं लौटाने की नीयत से हुई थी हत्या
Center,BhagalpurMon, 22 May 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़हिया थानाक्षेत्र अन्तर्गत जैतपुर तेरासी गांव निवासी पाली महतो की हत्या के पीछे कर्ज के तीन लाख रुपए पचा जाने की नीयत कारण नजर आ रही है। पाली महतो के बेटे लक्ष्मण ने गांव के ही चुन्नी सिंह समेत सात नामजद और तीन-चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में चुन्नी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। मालूम हो कि पांच दिन पूर्व पाली की हत्या कर उसका शव गंगा किनारे बालू में गाड़ दिया गया था। रविवार को घर के पालतू कुत्ते की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद किया था। मृतक के बेटे लक्ष्मण के आवेदन के अनुसार जैतपुर गांव निवासी चुन्नी सिंह ने छह वर्ष पूर्व मृतक से तीन लाख रुपया कर्ज लिया था। काफी दिनों से पाली महतों पैसा लौटाने के लिए चुन्नी सिंह पर दबाब बना रहा था। पैसा पचाने की नीयत से ही चुन्नी सिंह ने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर पाली महतों की हत्या कर दी तथा शव को गंगा किनारे गड्ढ़ा खोदकर बालू के नीचे दबा दिया था। परबल खेत बुलाया और गला दबाकर कर दी हत्या : पुलिस को लक्ष्मण ने बताया कि 19 मई की शाम पांच बजे जैतपुर गांव के ही चुन्नी सिंह, बबलू सिंह, अमित सिंह, देवन सिंह, मार्कण्डे पांडे, कौशल सिंह, रामानंद मंडल एवं तीन चार अन्य लोग उनके घर पर आये। उस वक्त उनके पिता घर में खाना खा रहे थे। उक्त लोगों ने जरूरी काम होने की बात कहकर उन्हें परबल खेत बुलाकर ले गये। रात्रि में घर नहीं लौटने पर परिवार के सदस्यों ने खोजबीन करनी शुरू की, मगर उनका कुछ भी पता नहीं चल सका। 21 मई दिन रविवार को दिन के लगभग 12 बजे घरेलू कुत्ते द्वारा बालू में गड़े शव का पता लगाया गया। इसके बाद परिजनों ने उक्त स्थान पर जाकर पड़ताल की तो गड्ढे से मृतक का शव बरामद हुआ। मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने मिलकर गला दबाकर उनके पिता की निर्मम हत्या कर दी और शव को छिपाने के उद्देश्य से गड्ढ़ा खोदकर छिपा दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें