ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायहिस्सा बंटवारे को लेकर छोटे भाई की हत्या

हिस्सा बंटवारे को लेकर छोटे भाई की हत्या

संपत्ति के हिस्सा बंटवारे को हुए विवाद में दो बड़े भाइयों ने मिलकर अपने सगे छोटे भाई की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसका शव गायब कर दिया। घटना हलसी गांव की है। मंगलवार देर शाम हुई घटना की खबर गुरुवार को...

हिस्सा बंटवारे को लेकर छोटे भाई की हत्या
Center,BhagalpurThu, 25 May 2017 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

संपत्ति के हिस्सा बंटवारे को हुए विवाद में दो बड़े भाइयों ने मिलकर अपने सगे छोटे भाई की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसका शव गायब कर दिया। घटना हलसी गांव की है। मंगलवार देर शाम हुई घटना की खबर गुरुवार को तेजी से इलाके में फैल गई। सूचना पर पुलिस ने छानबीन के बाद जमुई के सिकंदरा क्षेत्र के परसंडा से गुरुवार की देर शाम शव बरामद किया। घटना के बाद से मृतक के भाई और उनके घर वाले फरार हैं। घटना के वक्त चानन स्थित मायके में रह रही पत्नी हलसी स्थित घर पहुंचने के बाद से बेहाल है। मृतक की पत्नी ने दोनों भैंसुर पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है। पुलिस उसका बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जानकारी के अनुसार, बीए की पढ़ाई कर रहा शिवदयाल यादव कुछ दिन पूर्व कमाने चला गया था। चर्चा है कि उसकी नौकरी भी लगने वाली थी। घर लौटने के बाद पैसा मांगने पर दोनों बड़े भाइयों राजो यादव और कैला यादव से उसका मंगलवार की दोपहर विवाद हुआ। शाम तक यह विवाद बढ़ता चला गया और दोनों भाइयों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस को भनक नहीं लगे, इसलिए घरवालों ने शव को घर से काफी दूर परसंडा में जमीन के नीचे गाड़ दिया था। सूचना पर एसडीपीओ पंकज कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और दिनभर छानबीन की। उन्होंने कहा कि घटना के बाद शव को छिपा कर फरार होना संदेह को पक्का करता है। फिलहाल मृतक की पत्नी का बयान दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। फिलहाल वह पढ़ाई ही कर रहा था और उसे रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी भी लगने वाली थी। उसकी पत्नी गर्भवती है। घटना के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाईयों ने ही मिलकर उसका कत्ल कर दिया है। दोनों भाई बार-बार उससे पैसे की डिमांड करता था। दोनों भाइयों का कहना था कि तुम्हारी पढ़ाई में हमलोगों ने पैसे दिए है। तुम अब कमाने लगे अब हमलोगों की मदद करो। इसी बात को लेकर विवाद हो गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें