ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायशिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण

शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण

सरकारी स्कूलों में बच्चों कसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने एवं वार्षिक शैक्षणिक कार्य योजना तैयार करने सहित अन्य शैाणिक मुद्दों को लेकर सोमवार से हाईस्कूल एवं प्लस टू स्कूल के शिक्षकों का पांच दिवसीय...

शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण
Center,BhagalpurTue, 23 May 2017 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी स्कूलों में बच्चों कसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने एवं वार्षिक शैक्षणिक कार्य योजना तैयार करने सहित अन्य शैाणिक मुद्दों को लेकर सोमवार से हाईस्कूल एवं प्लस टू स्कूल के शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। केआरके आदर्श प्लस टू स्कूल में अयोजित प्रिाक्षध कार्यक्रम के पहले दिन हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय के सौ से ज्यादा शिक्षक शामिल हुए। डीपीओ आरएमएसए नरेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षण सत्र में गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाने पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक विपरित परिस्थियों में भी बच्चोंं को बेहतर शिक्षा दे सकते हैं। जरूरत है सलेबस के मुताविक वार्षिक कार्य योजना को मूर्तरूप देने की वर्गवार व विषयवार योजना तैयार कर शिक्षक अपनी जिम्मेवारी निभाएं तो बच्चों को बेहतर व गुणवततापूर्ण शिक्षा मिल सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबंधित स्कूल के विद्यालय प्रधानों ने सिलेबस के मुताविक जून से दिसंबर तक पढाई के लिए वर्ग व विषयवार प्लान तैयार किया। इस अवधि में 192 दिनों का शैक्षणिक कार्य दिवस के हिसाब से शिक्षकों को जिममेवारी दी गई है। स्कूल में छात्र व शिक्षक के अनुपात में शैक्षणिक कार्य योजना बनाई गई है। वर्ग एवं विषयवार सिलेबस को घ्यान में रख वार्षिक कार्य योजना तैयार की गई है जिससे कि जून से दिसंबर तक की सात माह की अवधि में पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सके। डीपीओ नरेन्द्र कुमार ने बताया कि निर्धारित सिलेबस को पूरा करने के लिए शैक्षणिक कार्य दिवस केके मुताविक वार्षिक पाठ्यक्रम जरूरी है। निर्धारित अवधि में शिक्षकों को अपने विषयों से संबंधित कक्षा संचालन में सुविधा होगी और बच्चों के सिलेबस भी पूरे होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें