ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायउचित मूल्य नहीं मिलने पर राज्यव्यापी आंदोलन

उचित मूल्य नहीं मिलने पर राज्यव्यापी आंदोलन

सरकार किसानों के अनाज का उचित मूल्य देने की अविलंब व्यवस्था करे अन्यथा किसान संगठित होकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आन्दोलन शुरू करेंगें। गुरुवार को बड़हिया लोहिया चौक पर किसानों...

उचित मूल्य नहीं मिलने पर राज्यव्यापी आंदोलन
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 22 Jun 2017 10:16 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार किसानों के अनाज का उचित मूल्य देने की अविलंब व्यवस्था करे अन्यथा किसान संगठित होकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी आन्दोलन शुरू करेंगें। गुरुवार को बड़हिया लोहिया चौक पर किसानों के धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विकास समिति के अध्यक्ष श्यामनंदन सिंह ने उक्त घोषणा की। श्री सिंह ने कहा कि बड़हिया टालक्षेत्र के किसानों को उनके अनाज का बाजार में उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। अनाज के व्यापारी थोक मंडी में अनाज की खरीदार नहीं होने की बात कहकर तथा औने पौने भाव में अनाज लेकर किसानों का दोहन और शोषण कर रहे हैं। धरना को किसान नेता कृष्णमुरारी सिंह, रामजी सिंह, मनोज कुमार, अमरेश कुमार अनीश, वार्ड पार्षद अमित कुमार, महेश्वरी प्र सिंह, बासुकीनन्दन सिंह,चुनचुन सिंह आदि ने संबोधित किया। मध्यप्रदेश में मारे गए किसानों को दी श्रद्घांजलि : किसानों ने मध्य प्रदेश में पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों और महाराष्ट्र व राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में आत्महत्या किए किसानों की आत्मा की शांति के लिए उन्हें श्रद्घांजलि दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें