ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायपाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में बैंक मैनेजर से मारपीट

पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में बैंक मैनेजर से मारपीट

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में युवा बैंक मैनेजर के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जमुई में हुई इस घटना की प्राथमिकी किऊल में दर्ज कराई गई और यहीं प्राथमिक उपचार भी कराया गया। मारपीट के शिकार...

पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में बैंक मैनेजर से मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायMon, 26 Jun 2017 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में युवा बैंक मैनेजर के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जमुई में हुई इस घटना की प्राथमिकी किऊल में दर्ज कराई गई और यहीं प्राथमिक उपचार भी कराया गया। मारपीट के शिकार पटना निवासी अभय द्विवेदी इलाहाबाद में बैंक ऑफ बडौदा में पदस्थापित हैं। ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में जमुई के स्थानीय लोगों से झड़प हुई थी, जिसमेंं बैंक मैनेजर अभय द्विवेदी घायल हो गए। ट्रेन के किऊल पहंुचने पर जीआरपी एवं आरपीएफ की मदद से घायल का रेलवे अस्पाल में प्राथमिक उपचार कराया गया। मैनेजर ने घटना के संबंध में जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अभय ने बताया कि अपने भाई संजय द्विवेदी के साथ 18622 अप हटिया- पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से पटना जा रहे थे। जमुई में ट्रेन के खड़ी होने के बाद चढ़ने वालों की काफी भीड़ थी। मैंने चढ़ने वाले यात्रियों से सिर्फ इतना कहा कि महिलाओं को उतरने के बाद ट्रेन पर चढें। इतने में जमुई स्टेशन पर ही चार पांच की संख्या में आए युवकों ने पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के डर से वे प्लेटफार्म नंबर दो पर गए वहां भी सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में युवकों ने दोनो भाईयों की पिटाई कर दी। जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बैंक मैनेजर की साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कर ली गइ है। जान बचाकर भागे : पटना निवासी अभय द्विवेदी ने बताया कि किसी तरह जान बचा कर ट्रेन के दूसरे बोगी में सवार हुए। उसके बाद भी ये लोग पीछा कर रहे थे। जमुई स्टेशन पर जीआरपी की मौजुदगी में पीटा गया। वे लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने बचाने की भी जरुरत नहीं समझी। मारपीट करने वाले युवक भी इसी ट्रेन में सवार थे। किऊल के ट्रेन पहुंचने पर जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन की तलाशी ली लेकिन मारपीट करने वाले युवको में कोई भी पुलिस की पकड़ मे नहीं आ सका। रेल एसपी को दी सूचना : इलाहाबाद में बैंक ऑफ बडौदा में पदस्थापित अभय द्विवेदी ने मारपीट की घटना के बाद घबराकर मोबाइल से रेल एसपी जमालपुर से सुरक्षा की मांग की। उन्होंने रेलवे मेंं सुरक्षा का सवाल उठाते हुए कहा कि ट्रेन में गश्ती दल का कोई भी पुलिस जवान मौजूद नहीं था। जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि घटनास्थल जमुई में होने के कारण मामले को वहां स्थानांतरित कर भेज दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें