ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायतीसरे दिन भी चला अभियान, 15 लाख की डंपिंग बालू जब्त

तीसरे दिन भी चला अभियान, 15 लाख की डंपिंग बालू जब्त

डीएम अमित कुमार एवं एसपी अरविंद ठाकुर के निर्देश पर गठित टीम द्वारा तीसरे दिन रविवार को भी बालू डंपिंग के विरूद्ध अभियान चलाकर जब्त किया गया। पदाधिकारियों की टीम ने लाली पहाड़ी एवं हसनपुर काली स्थान...

तीसरे दिन भी चला अभियान, 15 लाख की डंपिंग बालू जब्त
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 24 Sep 2017 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम अमित कुमार एवं एसपी अरविंद ठाकुर के निर्देश पर गठित टीम द्वारा तीसरे दिन रविवार को भी बालू डंपिंग के विरूद्ध अभियान चलाकर जब्त किया गया। पदाधिकारियों की टीम ने लाली पहाड़ी एवं हसनपुर काली स्थान के पास डंप किए गए बालू को तीसरे दिन भरी जब्त कर नई पुलिस लाईन में स्टोर किया। डंप किए गए बालू जब्त करने के अभियान का एसपी अरविंद ठाकुर ने निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी श्री ठाकुर ने कहा कि बालू माफियाओं के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा। लखीसराय में पहली बार उंप किए गए बालू के विरूद्ध अभियान चलाया गया है। लाली पहाड़ी नाथ पब्लिक स्कूल के पास पोकलेन मशीन से जब्त बालू को हाईवा पर लोड करने का कार्य किया जा रहा था। जबकि हसनपुर काली स्थान के पास जेसीबी मशीन से जब्त बालू को ट्रैक्टर पर लोड कर पुलिस लाईन में रखा जा रहा था। एक अनुमान के मुताबिक पदाधिकारियों की टीम ने तीन दिन में लगभग पंद्रह लाख रुपए से ज्यादा का डंप किए गए बालू को जब्त किया है। जब्त बालू का दुर्गा पूजा के बाद ऑक्शन कर बिक्री की जाएगी। ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को बालू दी जाएगी। जिला खनिज पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि डंप किए गए बालू के धंधेबाज को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। धंधेबाज को चिन्हित करने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने कहा कि अवैध रूप से बालू एवं गिट्टी को उंप करने वाले धंधेबाज के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चानन क्षेत्र में नक्सली की आड़ में कुछ धंधेबाज द्वारा बालू उठाव का कार्य रात्रि में किए जाने की सूचना मिल रही है। ऐसे धंधे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस रणनीति बना रही है जिसे दुर्गा पूजा के बाद अंजाम दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें