ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायपीएम आवास योजना का नहीं बना मकान

पीएम आवास योजना का नहीं बना मकान

प्रखंड के 28 ग्राम पंचायतों में वर्ष 2016-17 में अब तक एक भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर लाभुकों के पक्का मकान का निर्माण नहीं किया जा सका है। मात्र 52 लाभुकों को प्रथम किश्त मिलने की सूचना दी...

पीएम आवास योजना का नहीं बना मकान
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 11 Jun 2017 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के 28 ग्राम पंचायतों में वर्ष 2016-17 में अब तक एक भी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर लाभुकों के पक्का मकान का निर्माण नहीं किया जा सका है। मात्र 52 लाभुकों को प्रथम किश्त मिलने की सूचना दी गई। ग्रामीणों द्वारा सहायकों और पर्यवेक्षकों द्वारा चयन कार्य में मनमानी करने आदि की शिकायतें की जाती रही हैं। शर्त के उल्लंघन करने व पक्षपात करने की भी शिकायत की जाती रही है। बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर के अनुसार कुल 1304 का लक्ष्य है। 858 का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। शिकायतों की जांच-पड़ताल की गई है। सही लाभुकों को लाभ मिल रहा है। डीएम कार्यालय के समक्ष करेंगे प्रदर्शन पश्चिमी सलेमपुर गांव के प्रसिद्घ बजरंग बली स्थान ठाकुरबाड़ी के पुजारी सुखदेव दास और अन्य ग्रामीण सोमवार को डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। पुजारी श्री दास के अनुसार ठाकुरबाड़ी की जमीन पर एक ग्रामीण के द्वारा मकान निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। अंचल कार्यालय में सीओ प्रेम कुमार को भी सूचना दे दी गई है। यह जानकारी पुजारी श्री दास ने दी। ग्रामीण अपनी जमीन होने की बात कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें