ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायनक्सलियों का सॉफ्ट टारगेट हो सकता है रेल

नक्सलियों का सॉफ्ट टारगेट हो सकता है रेल

हाल के दिनों में अपना जनाधार खो चुका माओवादी संगठन बंदी के दौरान रेलवे ट्रैक, स्कूल भवन या पुलिस पिकेट को निशाना बना सकता है। इसके लिए संगठन के कई शीर्ष नेता रणनीति बनाने में जुटे हुए है। सूत्रों...

नक्सलियों का सॉफ्ट टारगेट हो सकता है रेल
Center,BhagalpurSat, 27 May 2017 09:42 PM
ऐप पर पढ़ें

हाल के दिनों में अपना जनाधार खो चुका माओवादी संगठन बंदी के दौरान रेलवे ट्रैक, स्कूल भवन या पुलिस पिकेट को निशाना बना सकता है। इसके लिए संगठन के कई शीर्ष नेता रणनीति बनाने में जुटे हुए है। सूत्रों की मानें तो बंदी के दौरान नक्सली संगठन लखीसराय, जमुई, मुंगेर, भागलपुर या बांका जिले में कहीं भी घटना को अंजाम देकर अपनी धमस दिखाना चाहता है। नक्सलियों ने पूर्व में भी भलूई, कजरा, उरैन, जितेन्द्र हॉल्ट पर रेलवे ट्रैक को उड़ाने की घटना को अंजाम दिया है। वहीं रेल व पुलिस प्रशासन इन सभी घटनाओं को रोकने तथा घटना के बाद इसे सख्ती से निबटने में खड़ा नहीं उतरा है। सूत्रों की मानें तो चानन के जंगलों में नक्सलियों का बड़ा दस्ता पहुंचना जिला प्रशासन के लिए खतरे की घंटी है। वहीं बंदी के पूर्व हर एरिया कमांडर के साथ नक्सली नेताओं की बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जा रही है। अपने पांच साथियों को फांसी की सजा सुनाए जाने से बौखलाए हुए हैं। हालांकि बंदी को लेकर सीआरपीएफ, एसटीएफ, जिला पुलिस एवं कोबरा जवानों के सहयोग से पहाड़ की कंदराओं में नक्सलियों को दबोचने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें