ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायमन को रखें स्वच्छ, देश-समाज भी होगा स्वच्छ

मन को रखें स्वच्छ, देश-समाज भी होगा स्वच्छ

आपके अपने अखबार के द्वारा जन सरोकार के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर स्वच्छता ही सेवा के मंत्र के साथ हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम के अभियान का कारवां सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय के एकमात्र प्लस टू परियोजना...

मन को रखें स्वच्छ, देश-समाज भी होगा स्वच्छ
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायFri, 22 Sep 2017 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

आपके अपने अखबार के द्वारा जन सरोकार के इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर स्वच्छता ही सेवा के मंत्र के साथ हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम के अभियान का कारवां सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय के एकमात्र प्लस टू परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल और संत मैरी स्कूल पहुंचा। हिन्दुस्तान के अभियान का ऐसा असर था कि वहां शिक्षक और छात्र पहले से ही इस महाभियान के स्वागत को तैयार थे। शिक्षकों एवं छात्रों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। सूर्यगढ़ा/मेदनीचौकी (लखीसराय)| हिन्दुस्तान टीम सूर्यगढ़ा के प्लस टू परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल में हिन्दुस्तान की इस मुहिम की सराहना हुई। शिक्षकों व छात्राओं ने कहा कि स्वच्छता का महत्व केवल एक व्यक्ति के साफ-सुथरा रहने से नहीं, बल्कि आस-पास भी स्वच्छ रहे। वातावरण में स्वच्छता दिखाई पड़े। समाज, देश और दुनिया स्वच्छ रहे। यही संकल्प होना चाहिए। संत मैरी स्कूल में सभी ने एक स्वर में कहा कि स्वच्छता का संबंध तन और मन से होता है। स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन निवास करता है। स्वच्छता में देवता का निवास है। महात्मा गांधी ने देश की आजादी के साथ पूरी दुनिया को स्वस्थ रहने का संदेश दिया था। समाज सुधार और पूरी दुनिया में स्वस्थ विचार के लिए स्वच्छता पर बल दिया था। उनके समाज सुधार के कई कार्यक्रमों यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। प्लस टू परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल में छात्राओं ने उत्साह के साथ स्वच्छता की शपथ ली। सभी गंदगी दूर करने के कर्तव्य और भारत माता की सेवा करने के नाम पर आह्लादित थे। स्वयं और परिवार ,पड़ोस,मोहल्ले ,गांव और अपने कार्य-स्थल की सफाई करने के संकल्प लेते हुए उत्साहित थे। ऐसा अवसर बार-बार नहीं आता : गर्ल्स हाई स्कूल में कई छात्राओं और शिक्षकों-शिक्षिकाओं आदि ने कहा कि वे अवश्य ही इसका प्रचार-प्रसार कर के सौ लोगों से शपथ दिलाएंगे। ऐसा अवसर बार-बार नहीं आता है। यह तो सब के जीवन के लिए आवश्यक है। वे इस बात से भी गर्वान्वित थे कि वे इस मुहिम में भाग ले रहे हैं। उनके अपने लोकप्रिय अखबार ने अभियान में उनको शरीक किया है। वे इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। देश-सेवा का सुनहला अवसर है। भारत मां की सेवा का अनूठा और अविस्मरणीय मौका आया है। विद्यालय की छात्राओं ने कहा कि स्वच्छता मिशन में हम हिन्दुस्तान के साथ हैं। हम अपने विद्यालय की साफ सफाई तो करते हैं, लेकिन अब बाहर की सफाई का भी ख्याल रखेंगे। साथ ही आसपास भी जागरुक करेंगे। छात्राएं बोलीं, समाज के हरेक व्यक्ति को करेंगी प्रेरित विद्यालय की छात्राओं ने कहा कि स्वच्छता मिशन में हम हिन्दुस्तान के साथ हैं। हम अपने विद्यालय की साफ सफाई तो करते हैं, लेकिन अब बाहर की सफाई का भी ख्याल रखेंगे। समाज के हरेक व्यक्ति को स्वच्छता का अहसास करायेंगे। अगर हर कोई इसे अपनी जिम्म्ेावारी समझ कर काम करें तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा टोला मोहल्ला और देश स्वच्छता के लिए जाना जाएगा। इसकी खूबसूरती बढ़ेगी। स्वस्थ्य समाज और देश की कल्पना को साकार कर सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें