ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायस्वच्छता के बिना बेहतर समाज का निर्माण संभव नहीं

स्वच्छता के बिना बेहतर समाज का निर्माण संभव नहीं

आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा स्वच्छता के प्रति चलाया जा रही मुहिम पूरी लय में है। शनिवार को ज्ञान दीप अकादमी मननपुर बाजार में इस अभियान के तहत करीब तीन सौ बच्चों को प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा...

स्वच्छता के बिना बेहतर समाज का निर्माण संभव नहीं
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 24 Sep 2017 10:27 PM
ऐप पर पढ़ें

आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा स्वच्छता के प्रति चलाया जा रही मुहिम पूरी लय में है। शनिवार को ज्ञान दीप अकादमी मननपुर बाजार में इस अभियान के तहत करीब तीन सौ बच्चों को प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा द्वारा स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। मौके पर शिक्षक चर्तुभूज भगत, सतीश कुमार, सुवोध कुमार, रतन कुमार राज, टूनटून कुमार राउत,शोभा कुमारी, गौतम कुमार, मौसमी कुमारीं ने स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण मंत्र है। इसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है । नई पीढ़ी जिस दिन सजग हो गए स्वच्छता स्वत: दिखने लगेगा। इसके लिए हम सभी वर्ग के लोगों को प्रेरित करने की जरूरत है। स्वच्छ समाज निर्माण में महिलाओं की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें