ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायलखीसराय में इंटर की छात्रा ने फांसी लगा खुदकुशी की

लखीसराय में इंटर की छात्रा ने फांसी लगा खुदकुशी की

शहर के इंगलिश मोहल्ला में इंटर की एक छात्रा ने फांसी लगाकर कर खुदकुशी कर ली। टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 3 में हुई यह घटना शनिवार की देर रात से रविवार सुबह के बीच की है। रविवार सुबह जब देर तक...

लखीसराय में इंटर की छात्रा ने फांसी लगा खुदकुशी की
Center,BhagalpurSun, 28 May 2017 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के इंगलिश मोहल्ला में इंटर की एक छात्रा ने फांसी लगाकर कर खुदकुशी कर ली। टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 3 में हुई यह घटना शनिवार की देर रात से रविवार सुबह के बीच की है। रविवार सुबह जब देर तक छात्रा के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को कुछ शंका हुई। खिड़की से देखा तो छात्रा का शव छत के लोहे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर टाउन थाना की पुलिस पहुंची और लड़की के कमरे का दरवाजा तोड़ा और शव को उतारा। खुदकुशी के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। परिजन भी हैरान हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे डिप्रेशन में उठाया गया कदम बता रही है। मृतक छात्रा संतोष कुमार वर्मा की पुत्री अराधना कुमारी उर्फ चुलबुल कुमारी बताई गई है। संतोष स्वर्ण आभूषण व्यवसाई हैं, जो कि लोहार पट्टी में अपनी दुकान चलाते हैं। जानकारी के अनुसार छत पर तीन बहनें व एक छोटा भाई एक साथ सोए हुए थे। देर रात छात्रा चुलबुली बगल के कमरे में जाकर सो गई थी। सुबह दुपट्टे के सहारे फंदा लगा लोहे के हुक से लटका शव देख सभी हैरान थे। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार हर बिंदु पर बारीकी से जांच हो रही है। जिले में लगातार हो रही हैं खुदकुशी की घटनाएं जिले में खुदकुशी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इन घटनाओं ने समाज को झकझोर दिया है। खासकर युवाओं की आत्महत्या से बड़े-बुजुर्ग सभी स्तब्ध हैं। कभी परीक्षा के रिजल्ट का डर तो कभी अभिभावकों की हल्की सी डांट और कभी प्रेम प्रसंग युवाओं की खुदकुशी के पीछे का कारण बन रहा है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कबैया में दाल व्यवसाई की पुत्री ने अभिभावकों की अनुपस्थिति में खुदकुशी कर ली थी। इससे पूर्व मार्च में वार्ड नंबर 10 में एक किशोर ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। वहीं, 22 मार्च की रात हलसी थाना में ही झारखंड निवासी दारोगा विश्वराम भगत ने फांसी लगा ली थी। उससे पूर्व पंजाबी मोहल्ला में एक रेल अधिकारी की पत्नी ने घरेलू विवाद में खुदकुशी कर ली थी। परिजनों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें