ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायदस दिनों के अंदर पांच लोगों की हुई हत्या

दस दिनों के अंदर पांच लोगों की हुई हत्या

नए एसपी के ज्वाइन करने के बाद अपराध का ग्राफ थमने के बजाए लगातार बढ़ रहा है। लोग सकते और दहशत में हैं। लोगों के जेहन में आखिरकार एक ही सवाल उठ रहा है, कि आखिर कब थमेगी हत्याओं का दौर? पुलिस कार्रवाई...

दस दिनों के अंदर पांच लोगों की हुई हत्या
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायMon, 14 Aug 2017 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

नए एसपी के ज्वाइन करने के बाद अपराध का ग्राफ थमने के बजाए लगातार बढ़ रहा है। लोग सकते और दहशत में हैं। लोगों के जेहन में आखिरकार एक ही सवाल उठ रहा है, कि आखिर कब थमेगी हत्याओं का दौर? पुलिस कार्रवाई करने के बजाए खानापू्त्तित में क्यों लगी है? सुशासन की सरकार पर प्रश्न चिह्न उठना लालमी है। जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में बौना साबित होती दिख रही है। पुलिस की सुस्ती व अपराधियों पर ढ़ीली पकड़ से लगातार खूनी खेल की घटना घट रही है। 10 दिनों के अंदर 5 लोगों को अपराधियों व नक्सिलयों ने मौत के घाट उतार दिए। लगातार घट रही घटना से लोग दहशत व खौफ की साए में जी रहे हैं। हलांकि एसपी का दावा है कि आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से अपराधियों को सजा दिलाने की बात कही जा रही है। लेकिन हकीकत कुछ और है। नक्सलियों ने लखीसराय टाउन थाना के गढ़ी विशनपुर निवासी एक युवक को कजरा के जंगल-पहाड़ी इलाके में बुलाकर हत्या कर दी और उसका शव वहीं रामतलीगंज कोल गांव में गाड़ दिया। मृतक गौतम कुमार सिन्हा 15 दिन पहले अपने भाई को कजरा जाने और शाम तक लौट आने की बात कहकर निकला था और तभी से लापता था, जिसकी प्राथमिकी टाउन थाना में दर्ज कराई गई थी। मंगलवार को मुंगेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार लखीसराय के कजरा थानाक्षेत्र के शिवडीह निवासी नक्सली सुशांत राम से कड़ी पूछताछ के बाद इस हत्या की वारदात के ऊपर से पर्दा 2 अगस्त को उठा था। इस हत्याकांड में नामजद कई तीन आरोपी अब भी पुलिस के पकड़ से कोसों दूर है। 4 अगस्त 2017 को कजरा थाने क्षेत्र के ही पोखरामा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। पुलिस ने 11 नामजद अभियुक्तों में से एक आरोपी किरण सिंह को गिरफ्तारी की है। जेल में कैद दो आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तारी शो की है, लेकिन अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से अब भी दूर है। 5 अगस्त को सदर थाना क्षेत्र के लोदिया गांव में एक युवक को सिर पर ईट व पत्थर से वार कर हत्या कर दी गई। इस मामले में भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें