ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायनियोजित शिक्षक 24 को फूंकेंगे शिक्षामंत्री का पुतला

नियोजित शिक्षक 24 को फूंकेंगे शिक्षामंत्री का पुतला

सातवें वेतन का लाभ देने में सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में नियोजित शिक्षक 24 जून को शिक्षामत्री का पुतला फूकेंगे। अधिसूचना की प्रति को आग के हवाले करेंगे। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के...

नियोजित शिक्षक 24 को  फूंकेंगे शिक्षामंत्री का पुतला
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायThu, 22 Jun 2017 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

सातवें वेतन का लाभ देने में सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में नियोजित शिक्षक 24 जून को शिक्षामत्री का पुतला फूकेंगे। अधिसूचना की प्रति को आग के हवाले करेंगे। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन ने कहा कि सातवें वेतन की अधिसूचना त्रुटिपूर्ण है। अधिसूचना के मुताविक अराजपत्रित शिक्षकों एवं ग्रेड पे नहीं पाने वाले नियोजित शिक्षकों को न्यूनतम 18 हजार से भी कम वेतन मिलेगा। सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में 24 जून को केआरके हाई स्कूल मैदान से शिक्षकों की जुलूस निकलेगी। शहीद द्वार के पास शिक्षामंत्री का पुतला फूंका जाएगा और अधिसूचना की प्रति जलाई जाएगी। श्री कुंदन ने कहा कि ईद के पूर्व वेतन भुगतान की घोषण बेइमानी है। वेतन भुगतान के लिए जिले को अब तक आवंटन भी प्राप्त नहीं हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें