ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायआदिवासी गांवों में डीडीटी का होगा छिड़काव : डीएम

आदिवासी गांवों में डीडीटी का होगा छिड़काव : डीएम

करीब डेढ़ महीने के बाद शनिवार को आदिवासी कोषांग की बैठक कलेक्टे्रट स्थित एनआईसी भवन में डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड व जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या...

आदिवासी गांवों में डीडीटी का होगा छिड़काव : डीएम
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSat, 23 Sep 2017 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

करीब डेढ़ महीने के बाद शनिवार को आदिवासी कोषांग की बैठक कलेक्टे्रट स्थित एनआईसी भवन में डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड व जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में आदिवासी समुदाय की महिला व पुरुषों ने भाग लिया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जंगली-पहाड़ी क्षेत्रों में विकास योजनाओं की गति बढ़ाएं। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि कालाजार से बचाव के लिए आदिवासी गांवों में दवा का छिड़काव करें। कारण आदिवासी क्षेत्रों में मच्छरों का प्रकोप अधिक रहने से अधिकांश लोग कालाजार जैसे बीमारी से पीड़ित हैं। बांकुड़ा के समीप रामकृष्ण नगर वासी को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं होने पर अविलंब पीएचईडी विभाग को टैंकर से पानी उपलब्ध कराने को कहा गया। स्वच्छ पानी आदिवासी लोगों को 24 सितम्बर से ही उपलब्ध कराने को कहा गया। स्कूल समय पर आयें शिक्षक आदिवासी क्षेत्रों में संचालित स्कूलों में शिक्षकों को ससमय विद्यालय आने का निर्देश दिया गया है। जो शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं आते हैं, उन्हें चिह्नित कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त्त कार्रवाई करने का फरमान जारी किया गया है। कहा कि बच्चों के शिक्षा केसाथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काशी टोला स्कूल में नहीं आने वाले शिक्षकों को वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया है। मौरवै डैम के समीप एक करोड़ से अधिक लागत से प्लस टू हाई स्कूल का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई गई, और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया। विकास कार्यो में कोताही व लापरवाही बरतने वाले अधिकारी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएगें। अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को पुरूस्कृत भी किया जाएगा। विकास योजनाओं को सरजमीं पर उतारने व गति देने के लिए सतत मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी विनय कुमार मंडल, जिला कृषि पदाधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें