ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायस्कूल में हंगामा करने वालों के खिलाफ केस

स्कूल में हंगामा करने वालों के खिलाफ केस

उत्क्रमित मध्य विद्यालय झांखर में धुस कर कर उपद्रव माचाने एवं शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार के मालले में स्कूल प्रबंधन द्वारा शनिवार को टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शुक्रवार को गांव के...

स्कूल में हंगामा करने वालों के खिलाफ केस
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSat, 22 Jul 2017 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्क्रमित मध्य विद्यालय झांखर में धुस कर कर उपद्रव माचाने एवं शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार के मालले में स्कूल प्रबंधन द्वारा शनिवार को टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शुक्रवार को गांव के ही कुछ उपद्रवी तत्वों ने विद्यालय में घुसकर सरकारी कार्य में बाधा पहंुचाया और विद्यालय प्रधान सहित अन्य शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया था। विद्यालय प्रधान रामविलास चौधरी ने बताया कि एक छात्रा की टीसी पर डीईओ का काउंटर साइन करवाने के लिए ग्रामीण दबाव बना रहे थे। ऐसा नहीं करने पर लोग उग्र हो गए और शिक्षकों के साथ धक्का मुक्की करने लगे। काफी हो हंगामा हुआ। घटना के सयंबंध में विद्यालय के प्रधान रामविलास प्रसाद चौरसिया ने बताया कि शबनम कुमारी का टीसी 26 अप्रैल को निर्गत किया जा चुका है। 20 जुलाई को बीईओ से काउंटर साइन भी करा दिया गया। फिर भी ये लोग जबरन डीईओ के पास नामांन पंजी लेकर जाने का दवाब बनाने लगे। ऐसा नहीं करने पर व सभी मारपीट पर उतर आए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीईओ को घटना से अवगत कराया गया है। उपद्रवियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें